मौत और संक्रमण की रफ्तार एक जैसी... 44 संदिग्धों की मौत, 47 नए संक्रमित मिले
मौत और संक्रमण की रफ्तार एक जैसी... 44 संदिग्धों की मौत, 47 नए संक्रमित मिले
- सरकारी रिकार्ड में दो की मौत, 63 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में नए संक्रमितों का ग्राफ तेजी से घटा है। संक्रमितों के सरकारी आंकड़ों पर यकीन करें तो यह आंकड़ा पिछले तीन दिनों में 45 के आसपास आ गया है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा पहले जैसा ही बना हुआ है। ऐसे में नए संक्रमितों का आंकड़ा और मौतों का आंकड़ा लगभग बराबरी पर पहुंच गया है। कोविड बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले में 47 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं मौतों की रफ्तार पहले जैसी ही बनी हुई है। सोमवार को 44 कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है। जिसमें परतला मोक्षधाम में 28, देवर्धा मोक्षधाम में 12, कब्रिस्तान में 2 और पांढुर्ना में 2 का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। हालांकि सरकारी रिकार्ड में सिर्फ 2 मौतें दर्शाई गई हैं।
राहत की बात...63 स्वस्थ, 374 एक्टिव केस शेष:
घबराहट देने वाले मौतों के भयावह आंकड़ों के बीच राहत भरी बात यह कि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या हर दिन 60 से अधिक आ रही है। सोमवार को 63 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। नए संक्रमित का आंकड़ा घटने और स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा स्थिर होने से एक्टिव केस लगातार घट रहे हंै। सोमवार को जिले में 374 एक्टिव केस शेष रह गए हैं। जिनका जिला अस्पताल और होम आइसोलेट के जरिए इलाज हो रहा है।
आंकड़े घटे फिर भी मारामारी वही...
नए संक्रमितों के आंकड़ों के साथ एक्टिव केस घट गए हैं। बावजूद इसके अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन, सीटी स्केन के लिए मारामारी की स्थिति पहले जैसी ही दिखाई पड़ रही है। अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों के परिजनों को इंजेक्शन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ऑक्सीजन वाले बेड और आईसीयू के लिए भी वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। जबकि जिला अस्पताल में 24 बेड के एक अतिरिक्त वार्ड की शुरूआत के साथ बेड की कुल संख्या 531 हो गई है। ऑक्सीजन वाले बेड 370 से बढ़ाकर 394 तक कर दिए गए हैं।
मृतकों में वृद्धों की संख्या यादा, हर उम्र के शामिल-
शहर के खजरी के 64 वृद्ध, बोरिया के 55 वर्षीय व्यक्ति, खापाभाट के 52 वर्षीय व्यक्ति, शक्तिनगर के 76 वर्षीय वृद्ध, सागरपेशा की 6 वर्षीय वृद्धा, त्रिमूर्ति कॉम्प्लेक्स के 49 वर्षीय महिला, जनता कॉलोनी के 68 वर्षीय वृद्ध, नागपुर रोड निवासी 62 साल की महिला, बुधवारी बाजार के 5 वर्षीय व्यक्ति, खान कॉलोनी के 37 साल के व्यक्ति, वर्धमान सिटी के 52 वर्षीय व्यक्ति, धरमटेकड़ी की 75 साल की वृद्धा, पीजी कॉलेज के पास निवासी 58 साल के व्यक्ति, मोतीनगर की 58 साल की महिला का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। वहीं उमरानाला जाम के 28 वर्षीय युवक, कुंडालीकला के 42 वर्षीय व्यक्ति, छावड़ी मेघासिवनी के 42 साल के व्यक्ति, कुहिया थांवड़ी के 30 साल का युवक, बड़कुही के 58 वर्षीय व्यक्ति, बीसापुर खुर्द के 65 वर्षीय व्यक्ति, दूसरे 48 साल के व्यक्ति, चांदामेटा सिंहवाहिनी चौक की 62 वर्षीय वृद्धा, चांद 67 की वृद्धा, बतरी के 30 वर्षीय युवक, चीचगांव की 56 साल की महिला, उमरेठ के 45 वर्षीय व्यक्ति सहित अन्य दो का परतला मोक्षधाम में प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार हुआ।