डिजिटल डेस्क, पवई । मंगलवार को पवई के स्थानीय श्री जगदीश स्वामी मंदिर में परंपरा अनुसार भगवान जगन्नाथ, बडे भैया बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा को गर्भ गृह से बाहर लाकर वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ औषधीय जल से स्नान कराया गया। जिससे भगवान लू लगने की वजह से बीमार पड़ गए हैं। जिसकी वजह से 15 दिनों तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। 29 जून को भगवान को पथप्रसाद लगाया जाएगा। 30 जून को धूप कपूर की आरती होगी साथ ही ०1 जुलाई को नगर में विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। मंदिर के पुजारी अनूप पाठक, अंशुल पाठक ने विधि-विधान से भगवान को स्नान कराया और इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुगण एवं जगदीश स्वामी धर्मार्थ समिति के सदस्य शामिल रहे।