रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर पलटाकर राजस्व कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा 

रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर पलटाकर राजस्व कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-05 12:52 GMT
रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर पलटाकर राजस्व कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा 

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने ले जा रहे पटवारी और तहसीलदार के ड्राइवर पर हमला
डिजिटल डेस्क अलीपुरा
। रेत माफिया ने एक बार फिर से सरकारी अमले पर कातिलाना हमला कर पटवारी और तहसीलदार के चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की है। घटना अलीपुरा कस्बा की बताई जा रही है। यहां गुरुवार की रात 12 बजे तहसीलदार बीपी सिंह अपनी जीप में सवार होकर एक कोरोना पॉजिटिव की तलाश करने गए थे। रात में जब अलीपुरा से नौगांव वापस लौट रहे थे, तो उन्हें अलीपुरा में रेत से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखा। उन्होंने जब उसे रोका और जांच की तो रेत परिवहन करने संबंधी किसी भी तरह के दस्तावेज ट्रैक्टर चालक ने उपलब्ध नहीं कराए। इस पर तहसीलदार ने पटवारी अभिषेक सिंह परमार व जीप चालक करण सिंह पाल को ट्रैक्टर थाने पहुंचाने के लिए उनको ट्रैक्टर में बिठा दिया और खुद अपनी जीप ट्रैक्टर के पीछे लेकर चलने लगे।
सड़क पर पलटा दिया ट्रैक्टर
जिस समय पटवारी और जीप चालक रेत से लदे ट्रैक्टर में बैठकर उसे अलीपुरा थाने लेकर जा रहे थे। उसी समय ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर तेज गति से ट्रैक्टर को भगाते हुए जान बूझकर ट्रैक्टर ट्राली को पलटा दिया। इसमें चालक करण सिंह पाल का पैर ट्रैक्टर में दब गया। इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने गुहार लगाकर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। और सभी ने मिलकर करन सिंह पाल व पटवारी अभिषेक के साथ मारपीट शुरु कर दी। और मौके से फरार हो गए।
जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार
पटवारी और जीप चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले रेत माफिया के लोग तहसीलदार व उनके अमले को यह कहते हुए जाने से मारने की धमकी दी कि अगर दोबारा फिर से अलीपुरा क्षेत्र में रेत से भरे किसी ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो जान से मार दिया जाएगा। जिस समय पटवारी और चालक के साथ मारपीट की जा रही थी। उस समय अगर तहसीलदार भी सामने होते तो उनके साथ भी रेत माफिया वारदात करने से पीछे नहीं रहता।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
आधी रात में तहसीलदार व उनके अमले पर कातिलाना हमला करने वाले रेत माफिया के खिलाफ अलीपुरा थाना पुलिस ने पटवारी अभिषेक परमार की शिकायत पर अंकित राय पिता बोरी राय, गोलू राय पिता दरोगा राय, सोनू राय पिता विनोद राय एवं संजय यादव के खिलाफ धारा 353, 279, 337, 323, 294, 506 एवं 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं हमला करने में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
रातभर चलता है रेत का कारोबार
अलीपुरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही रेत माफिया टीला रेत खदान व वन क्षेत्र में चोरी छिपे रेत की निकासी करने में लग जाता है जो पूरी रात चलता है। खनिज विभाग व पुलिस के संरक्षण में रेत निकासी किए जाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाएं हैं।
बाल-बाल बचे तहसीलदार
रेत से भरे ट्रैक्टर को पकडऩे के बाद तहसीलदार बीपी सिंह ने पटवारी और अपने जीप चालक को ट्रैक्टर पुलिस थाने पहुंचाने को कह कर खुद अपनी जीप चलाने लगे और रेत से भरे ट्रैक्टर के पीछे जीप लगा दी। जिस समय ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर ट्राली को सड़क पर पलटाया, उस समय कुछ ही फीट की दूरी पर तहसीलदार की जीप थी। अगर समय पर तहसीलदार जीप को नहीं रोकते तो ट्राली में जाकर उनकी जीप टकरा जाती। जीप चला रहे तहसीलदार के साथ भी रेत माफिया के लोगों ने अभद्रता की, तहसीलदार बीपी सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने पटवारी और जीप चालक पर हमला किया है, उन लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले में अलीपुरा थना प्रभारी हेमंत नायक का कहना है कि पटवारी व चालक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News