काम पर गए हुए थे परिजन, पीएम के बाद पता चलेगा कारण
जंगल में मिला महिला का शव काम पर गए हुए थे परिजन, पीएम के बाद पता चलेगा कारण
डिजिटल डेस्क,सिवनी। घंसौर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर जंगल में एक महिला का शव मिला। शव तीन दिन पुराना महसूस हो रहा है। शाम होने के कारण शव का पीएम अब सोमवार को होगा जिसके बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी। वहीं परिजनों का कहना है कि महिला अत्याधिक शराब का सेवन करती थी।
अकेली रहती थी महिला
घंसौर थाना क्षेत्र के धनपुरा के जंगलों में एक महिला का शव रविवार को वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को मिला जिसके बाद इस मामले की जानकारी घंसौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो उसकी शिनाख्त कोताबाई पति लक्ष्मण उइके (48) के रूप में हुई। महिला के पति, बेटा और बहू बाहर काम करने गए हुए थे और महिला घर में अकेली रहती थी। 22 दिसबंर को वह अपनी बहन के घर गाड़ाधूर से मेहमानी कर लौटी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से उस क्षेत्र में महिला का शव पड़ा हुआ था लेकिन लोगों ने खास ध्यान नहीं दिया।
आज होगा पीएम
महिला की शिनाख्त होने के बाद महिला के परिजनों को बुलाया गया। परिजनों का कहना है कि वह घर में अकेली थी और अत्याधिक शराब का सेवन करती थी जिससे वह मानसिक रूप से परेशान भी रहती थी। आशंका है कि मवेशियों को चराते समय उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने शव को मरचुरी में रखा दिया है। सोमवार को उसके शव का पीएम कराया जाएगा जिसके बाद महिला की मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी।