रतलाम: प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, ख़ुशी से दमक रहा था दम्पत्ति का चेहरा (खुशियों की दास्तां)

रतलाम: प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, ख़ुशी से दमक रहा था दम्पत्ति का चेहरा (खुशियों की दास्तां)

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 08:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम।  रतलाम जिले की जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम माऊखेडी में रहने वाले दम्पत्ति श्री धुरालाल पिता श्री गिरधारीलाल एवं उनकी पत्नी का चेहरा ख़ुशी से दमक रहा था। भला वे खुश हो भी क्यो नही, उन्होने अपने पक्के मकान में प्रधानमंत्रीजी के गृह प्रवेशम कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश किया है। रतलाम से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम माऊखेडी के रहवासी श्री धुरालाल बताते है कि उनके पास पहले कच्चा और जर्जर मकान था जिसमे वे सभी परेशानियाँ मौजूद थी जो उस प्रकार के मकान में पेश आती है। उनके पास इतना पैसा भी नहीं था कि अच्छा मकान बनवा सकें। थोड़ी सी कृषि भूमि और मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करने वाला यह परिवार परेशानियों के साथ कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहा था। गरीबी के कारण कभी पक्के घर का सपना ही नही देखते थे। किन्तु जब ग्राम पंचायत के माध्यम से उन्हे प्रधानमत्री आवास योजना की प्रथम किश्त का भुगतान मिला तो उन्होने अपने पक्के मकान का कार्य प्रारंभ किया। ऐसे में लाकडाउन के कारण वे दोनों पति-पत्नी अपने ही बनते हुए मकान में मजदूरी भी करने लगे जिससे उनका मकान समय से पहले ही बन गया। वही लाकडाउन के पश्चात् भी वे अपने ही बनते हुए घर में मनरेगा के माध्यम से स्वरोजगार भी प्राप्त करते रहे। नए घर में प्रवेश के दौरान श्री धुरालाल एवं उनकी पत्नी तथा बच्चो की खुशी देखते ही बनती थी। पूरा परिवार मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहा था।

Similar News