किसानो को समर्थन मूल्य का भुगतान करने आधार डाटाबेस में सुधार
रतलाम किसानो को समर्थन मूल्य का भुगतान करने आधार डाटाबेस में सुधार
डिजिटल डेस्क,रतलाम। इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक (आइपीपीबी) द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के आधार डाटाबेस में सुधार करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत एवं समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए उनके आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था की गई है।
भुगतान के लिए आधार में सही मोबाइल नम्बर दर्ज होना आवश्यक है जिससे ओटीपी भेजा जा सके। आधार नम्बर में वर्तमान अथवा सही मोबाइल नम्बर दर्ज करने का कार्य पोस्ट ऑफिस में एवं पोस्ट ऑफिस द्वारा कैम्प आयोजित कर की जाएगी। संशोधित मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए प्रति हितग्राही 50 रूपये का भुगतान करना होगा।किसानो के आधार नंबर में सही मोबाइल नंबर दर्ज करने की कार्यवाही अभियान के रूप में की जाएगी जिससे आगामी रबी विपणन मौसम में किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जा सके।