गौडवाना एक्सप्रेस में बर्थ पर सो रहा यात्री अचानक नीचे गिरा, हुई मौत
अधूरा रह गया जीवन का सफर गौडवाना एक्सप्रेस में बर्थ पर सो रहा यात्री अचानक नीचे गिरा, हुई मौत
डिजिटल डेस्क दमोह। गौडवाना एक्सप्रेस में जबलपुर से झांसी जाने के लिए सफर कर रहा एक यात्री बर्थ पर सो रहा था, जो अचानक नीचे गिरा और बेहोश हो गया। रेलवे कंट्रोल रुम से मैसेज मिलने पर दमोह जीआरपी ने अटैंड कर बेसुध युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
मृतक युवक की पहंचान आंध्रप्रदेश के मंगोला का रहने वाला तालोरी जॉन केसली पिता तालोरी श्याम बाबू 26 वर्ष के रुप में हुई है। जीआरपी आरक्षक मनीष शर्मा, रवींद्र मौर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि मृतक गौडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर से झांसी के लिए कोई एक्जाम देने जा रहा था, जो कोच डी 2 की बर्थ नंबर 52 में सफर कर रहा था। वह ऊपर की सीट पर सो रहा था कि दमोह-कटनी के बीच सोते समय अचानक नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। जिसकी सूचना बर्थ में सफर कर रहे यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम में दी। फिर सूचना दमोह जीआरपी को मिली। इस पर वह मौके पर पहुंचे और युवक को अटैंड कर बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया और शनिवार को उनकी मौजदूगी में पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्ट मार्टम कराया है। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।