खण्डवा: मोबाईल डायग्नोटिक वेन द्वारा क्षय के संभावित मरीजों की जांच की जायेगी

खण्डवा: मोबाईल डायग्नोटिक वेन द्वारा क्षय के संभावित मरीजों की जांच की जायेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-07 08:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल से क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् मोबाईल डायग्नोटिक वेन जिले के विभिन्न ग्रामों में भमण कर संभावित क्षय के मरीजों को तत्काल एक्स-रे और खखार की जांच कर क्षय रोगी खोज करेगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि वेन में एक्स-रे और लेब संबंधी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही रेडियोग्राफर व लेब टेक्निषिन उपलब्ध रहेंगे। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह ने बताया कि यह मोबाईल डायग्नोटिक वेन जिले में 7 सितबर से पंधाना ब्लॉक के ग्रामों में भ्रमण कर रोगियों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटाखेड़ी के आप-पास के ग्रामों के मरीजों की जांच करेगें और दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक आरूद और माकरला में जांच करेगें। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह ने बताया कि 8 सितबर को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवाल के अंतर्गत ग्रामों के मरीजों की जांच, 9 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरगांव बुजुर्ग के अंतर्गत ग्रामों के मरीजों की जांच, 10 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक कोहदढ़ एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधवा के अंतर्गत के ग्राम, 11 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक सिंगोट और दोपहर 2 से 4 बजे तक भगवानपुरा के आस-पास के ग्रामों के मरीजों की जांच, 12 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपलोद खास और दोहपर 2 बजे से 4 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुड़ीखेड़ा के आस-पास के ग्रामों के मरीजों की जांच की जायेगी। सभी आषा, आषा सहयोगी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के संभावित मरीजों को दिये गये स्थान एवं दिनांक को मरीजों को भेजने का कार्य करेंगे।

Similar News