मुख्याध्यापक को लूटनेवाला बदमाश गिरफ्तार

वाशिम मुख्याध्यापक को लूटनेवाला बदमाश गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-09 13:15 GMT
मुख्याध्यापक को लूटनेवाला बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम | जिले की मालेगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले ग्राम गांगलवाडी के मुख्याध्यापक को एक वर्ष पूर्व लूटनेवाले बदमाश को मालेगांव पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया । उसे मंगलवार को ही न्यायालय में पेश करने पर उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया ।पातुर निवासी मुख्याध्यापक संदेश गंगाराम देवकर (52) गंगालवाडी स्थित जिला परिषद शाला पर मुख्याध्यापक है । गतवर्ष 8 अप्रैल 2021 को शाला समाप्त होने के बाद जब वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर पातूर की ओर जा रहे थे की मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल रोकी और ज़ोरज़बदरदस्ती से उनका मोबाइल और 3 हज़ार रुपए छिनकर फरार हो गए । इस मामले में मुख्याध्यापक की शिकायत पर मालेगांव पुलिस ने भादंवि की धारा 392, 34 के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था । मालेगांव पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान तकनीकी पद्धति से उक्त मोबाइल का पता लगाकर पातूर निवासी 23 वर्षीय प्रशांत विठ्ठल ढगे को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उसने अपने एक साथी की मदद से उक्त अपराध अंजाम देने की बात कबुली । मालेगांव पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को 7 जून को गिरफ्तार करते हुए मालेगांव न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां पर न्यायालय ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी से वाशिम जिले में अन्य अपराधों का खुलासा होने की संभावना थानेदार किरण वानखेडे ने व्यक्त की ।

Tags:    

Similar News