बूथ लेवल अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मतदाताओं का नाम जुड़वाने के बैठक ने दिए निर्देश

बूथ लेवल अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मतदाताओं का नाम जुड़वाने के बैठक ने दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-14 11:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए एसडीएम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रतलाम शहर श्री अभिषेक गहलोत द्वारा पुराने कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान श्री गहलोत ने उपस्थित सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में अधिकाधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए उनको दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्रवाई करें। बैठक में सिटी निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सुधांशु पुरोहित, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल सहित 258 बीएलओ एवं 26 सुपरवाइजर उपस्थित थे। इस दौरान मतदाताओं से की अपील की गई है कि आगामी 24 दिसंबर तक प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तकअधिक से अधिक संख्या में अपने नाम अपने मतदान केंद्र पर आकर जुड़वाएं। इसके लिए आवेदन करें, अपने साथ आवश्यक दस्तावेज आयु तथा पते के प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ आवेदन करें।

Similar News