गांव की युवती से प्रेम प्रसंग नहीं था मंजूर, युवक को उतारा मौत के घाट

गांव की युवती से प्रेम प्रसंग नहीं था मंजूर, युवक को उतारा मौत के घाट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-09 17:13 GMT
गांव की युवती से प्रेम प्रसंग नहीं था मंजूर, युवक को उतारा मौत के घाट



- पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा,  पुलिस अभिरक्षा में सभी 9 आरोपी
डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। परासिया के रैयतवाड़ी की एक युवती से प्रेम प्रसंग करने वाले बाहरी युवक को गांव के युवकों ने पहले समझाया और धमकाया। उसके बाद भी युवक नहीं माना तो गांव के युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर भाग गए। एक परिचित ने उसे उठाकर घर पहुंचाया। घर पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने नौ युवकों के खिलाफ हत्या और बलवा के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि परासिया चौकी मोहल्ला वार्ड क्रमांक सात निवासी संतोष डेहरिया सोमवार रात लगभग 8 बजे अपने दोस्त कैलाश यादव के साथ खिरसाडोह पंचायत के गांव रैयतवाड़ी गया था। मरघाटाई के समीप वापसी में कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान एक बाइक सवार घटना स्थल की ओर आता देख सभी आरोपी भाग निकले। बाइक सवार अंकित त्रिपाठी ने बेहोश संतोष की पहचान कर उसे घर पहुंचाया। परिजनों को लगा कि शराब पीने की वजह से ऐसी स्थिति है, किन्तु सुबह होने तक संतोष की मौत हो चुकी थी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 302, 341 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पहले भी आरोपियों से हुआ था विवाद-
गांव की युवती से प्रेमप्रसंग को लेकर संतोष से राकेश और रंजीत सल्लाम से पहले भी विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते दोनों युवकों ने गांव के अन्य युवकों को साथ मिलाया और योजनाबद्ध तरीके से घटना दिनांक को संतोष पर हमला कर दिया। इसी आधार पर पुलिस ने राकेश और रंजीत से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया।
एक नाबालिग समेत 9 आरोपी वारदात में शामिल-
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में रैयतवाड़ी निवासी 18 वर्षीय राकेश पिता शंकर सल्लाम, 18 वर्षीय अंशित पिता रामभरोस मालवीय, 22 वर्षीय गौरव पिता फूलचंद उइके, 23 वर्षीय रंजीत पिता गुरुप्रसाद सल्लाम, 20 वर्षीय नितेश उर्फ राजा पिता टेकचंद अहाके, 20 वर्षीय मनोज पिता गणेश प्रजापति, खिरसाडोह साइडिंग निवासी 20 वर्षीय रितेश पिता फूलचंद उइके और एक नाबालिग शामिल है।

Tags:    

Similar News