सूचना अधिकारी ने कहा - ज़िद और मेहनत के ज़ोर पर सफलता प्राप्त करें
वाशिम सूचना अधिकारी ने कहा - ज़िद और मेहनत के ज़ोर पर सफलता प्राप्त करें
डिजिटल डेस्क, वाशिम | जीवन में कितनी भी बाधाएं और समस्याएं आए लेकिन बिना घबराए ज़िद और मेहनत के ज़ोर पर सफलता हासिल करने का प्रतिपादन जिला सूचना अधिकारी विवेक खडसे ने किया । बार्टी की ओर से निःशुल्क स्पर्धा परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसके मद्देनज़र हालही में नई तुकडी का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए वे सम्बोधित कर रहे थे । कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी विवेक खडसे, संचालक डा. गजपाल इंगोले, सुनील कांबले उपस्थित थे । सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों महापुरुषाें की प्रतिमा का पूजन किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । अपने सम्बोधन में विवेक खडसे ने आगे कहा कि वर्तमान युग में अनेक युवकों को नौकरी प्राप्त करना कठीन महसूस होता हो लेकिन समय का सदुपयोग कर पढ़ाई में किसी भी प्रकार का गैप न पड़ने देते हुए इमानदारी के साथ प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित मिलती है । इस अवसर पर उन्होंने प्रसंग पिछड़ावर्गीय संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्तरीय स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरु कर गरीब बच्चो ंको अधिकारी बनाने हेतु लिए जानेवाले कार्यों की प्रशंसा भी की । कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी तादाद में उपस्थित थे।