छात्रावास का अधीक्षक किशोरियों से करता था अश्लील हरकतें, गया जेल

छात्रावास का अधीक्षक किशोरियों से करता था अश्लील हरकतें, गया जेल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-20 08:17 GMT
छात्रावास का अधीक्षक किशोरियों से करता था अश्लील हरकतें, गया जेल

डिजिटल डेस्क दमोह। देहात थानांतर्गत ग्राम मराहार में स्थित ईशाई मिशनरियों द्वारा संचालित यीशु भवन नाम से संचालित किए जा रहे आश्रम में पदस्थ अधीक्षक द्वारा आश्रम की किशोरियों से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मामले में एक किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आश्रम के अधीक्षक जूली थामस को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जिसे वहां से जेल भेज दिया गया है।
यह है मामला
देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मराहार में ईसाई मिशनरी के यीशु भवन संघ पंजीयन क्रमांक एस53283/2005 के द्वारा आश्रम का संचालन किया जा रहा है। इस आश्रम में कुछ लड़को के साथ चार लड़कियां भी मिशन स्कूल में अध्ययन करती है। शनिवार की शाम को बांदकपुर पुलिस चौकी प्रभारी आकांक्षा उरमलिया को सूचना मिली की ग्राम एरोरा जमुनियां के समीप एक बच्ची बदहवास हलात में पड़ी हुई है। जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल ही उसे जबलपुर नाका चौकी लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में किशोरी ने आश्रम के अधीक्षक जूली थामस द्वारा उससे छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए छेड़छाड़ से परेशान होकर आश्रम से भागने व परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की बात कही गई।
तीन दिन पहले आई थी आश्रम में
किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब वह तीन वर्ष की थी तो उसकी माँ का निधन हो गया था और पिता शराब के नशे में उससे मारपीट करते थे। तीन दिन पहले ही उसे मराहार के इस आश्रम में भर्ती कराया गया था जहां पर उसके साथ पहले दिन से ही वहां के कर्मचारी जूली थामस द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी। वह जब शनिवार को उसे सौपें गए बर्तन धोने के काम को कर रही थी उसी दौरान वह मौका पाकर भाग निकली वही उसके द्वारा रास्तें में पड़ी मिली ब्लेड से हाथ की नश काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
एसआई से कहा मुझे साथ रख लो
बदहवास हालत में घबराई हुई किशोरी ने पूछताछ के दौरान महिला उप निरीक्षक आकांक्षा उरमलिया से कहा कि दीदी आप मुझे अपने साथ रख लो मैं अब किसी के साथ नहीं जाना चाहती। यह सुनकर उपनिरीक्षक ने उसे ढांढस बंधाकर उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया।  इस मामले की जानकारी सीएपी आरके राजन को दिए जाने पर उनके निर्देश  पर जबलपुर नाका चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव ने बच्ची से पूछताछ करते हुए परिजनों को भी बुलवाया। परिजनों की उपस्थिति में किशोरी ने अपने वयानों में बताया कि आश्रम का कर्मचारी जूली थामस उससे छेड़छाड़ करता था जिस कारण से वह आश्रम से भाग आई।
अन्य किशोरियों से छेड़छाड़ की बात आई सामने
मामलेें में किशोरी के वयानों में छात्रावास अधीक्षक द्वारा छेडख़ानी की हरकतें आश्रम की तीन अन्य किशोरियों के साथ होने की बात भी पुलिस को बताई।
घटना की जानकारी व वयानों  के तत्काल बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी जूली थामस को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ के लिए चौकी लेकर आए वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में सीएसपी और जबलपुर नाका चौकी प्रभारी ने यीशु भवन आश्रम पहुचकर वहां पर पदस्थ शिक्षकों बच्चों एवं बच्चियों से गहराई से पूछताछ की और पूरे आश्रम परिसर की जांच की।
अनियमिताएं की दिखी झलक
पुलिस टीम की जांच के दौरान वहां पदस्थ कर्मचारी भयभीत नजर आए क्योकि उन्हेंं कहीं न कहीं जांच पर अनियमिततांए सामने आने का डर सता रहा था।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही अनेक हिंदूवादी संगठनों के युवा पुलिस चौकी पहुचें और उनके द्वारा पुलिस से मामले में ठोस कार्यवाही की मांग की जिसपर पुलिस में मामले में गंभीरता का परिचय देते हुए आरोपी जूली थामस के विरुद्ध धारा 354 क, 506 व 9,10 पाक्सों एक्ट का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
इनका कहना है
मेरे द्वारा आश्रम का निरीक्षण किया गया है और अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है यदि कोई भी गड़बड़ी और सामने आती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
आर राजन, सीएसपी दमोह

 

Similar News