पुलिस के घर पहुंचने से पहले फरार हो गया दूल्हा

छिंदवाड़ा पुलिस के घर पहुंचने से पहले फरार हो गया दूल्हा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-25 10:51 GMT
पुलिस के घर पहुंचने से पहले फरार हो गया दूल्हा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम काराबोह में रविवार को तमाम तैयारियों के बावजूद बारात नही आने से शादी की खुशियां एक परिवार में मायूसी में तब्दील हो गई। दूसरे दिन वधू पक्ष की ओर से दुल्हन ने खुद थाने में दूल्हे व वर पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में पुलिस दूल्हे की तलाश में उसके घर खैरी चैतू, छिंदा पहुंची। लेकिन पुलिस की टीम के पहुंचने के पहले ही दूल्हा घर से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार रविवार को देहात थाना के काराबोह निवासी युवती की शादी बैतूल जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक एवं खैरी चैतू पोस्ट छिंदा जिला छिंदवाड़ा निवासी सोनू पिता सिरधारी चलतियां के साथ तय हुई थी। रविवार को बारात आना था, वधू पक्ष ने मंडप सजाकर रखा और दूल्हन भी हाथों में मेंहदी लगाकर बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन पूरी रात व्यतीत होने के बाद भी बारात गांव में नही आई। वधू पक्ष ने सोमवार दोपहर तक वर पक्ष सहित दूल्हे  का इंतजार किया, लेकिन वे नही पहुंचे। इसके बाद पीडि़त परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों के साथ दूल्हन खुद थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। नगर निरीक्षक महेंद्र भगत ने बताया कि मंगलवार को दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया गया था। दोनों ने बताया कि वे आपस में बातचीत कर रहे है। बुधवार को थाने आकर बयान दर्ज करेंगे।
इनका कहना है
युवती पक्ष की ओर से की गई शिकायत की जांच की जा रही है। बयान लेने पुलिस टीम दूल्हे के घर पहुंची, लेकिन इसके पहले वह फरार हो गया है। मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News