चावल से भरा ट्रक छोड़कर भागा चालक, पुलिस चौकी लाई, जांच शुरू
चावल से भरा ट्रक छोड़कर भागा चालक, पुलिस चौकी लाई, जांच शुरू
डिजिटल डेस्क ओरछा । नराई चौकी पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात गश्त के दौरान चावल से भरा ट्रक पकड़ा है। चावल झांसी के किसी व्यापारी का बताया जा रहा है। ड्राइवर पुलिस को देखते ही ट्रक को छोड़कर भाग गया। इसलिए गड़बड़ी की आशंका होने पर पुलिस ट्रक को चौकी पर ले आई। जानकारी खाद्य विभाग एवं मंडी अधिकारियों को दी गई है। सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी नराई चौकी पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती बीती नराई चौकी पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि प्रतापपुरा के एक गोदाम से चावल एक ट्रक में लोड होकर अवैध रूप परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ड्राइवर ट्रक यूपी 93 बीटी 9442 को छोड़कर भाग गया। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर खाद्य विभाग एवं मंडी अधिकारियों को सूचना दी। खाद्य अधिकारी संदीप पांडे एवं मंडी अधिकारी चौकी पर पहुंचे और चावलों की जांच की। इस संबंध में खाद्य अधिकारी संदीप पांडे ने बताया कि ट्रक में जो चावल पाया गया, उसमें कोई सरकारी चावल नहीं है। बोरियों की पैकिंग लोकल है। उक्त व्यापारी किसानों से चावल खरीदकर बेचने का काम करता है।