शासकीय आईटीआई में प्रवेश संशोधन की तिथि 19.11.2020 तक हुई
शासकीय आईटीआई में प्रवेश संशोधन की तिथि 19.11.2020 तक हुई
डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। शासकीय आईटीआई में सत्र 2020 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की तिथि पूनः 03 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर 2020 तक के लिए बढाई गई है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीराजपुर जिला अलीराजपुर श्री एम.एस.भयडि़या ने बताया शासकीय आईटीआई अलीराजपुर में संचालित ट्रेड़्स में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक ऐसे आवेदक जिनकी आयु 1 अगस्त 2020 को 14 वर्ष से कम न हो तथा 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो वे एमपी ऑनलाईन, कियोस्क सेन्टर से आवदेन कर सकते है व पूर्व में रजिस्टर्ड ऐसे आवेदक जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी चरण में किसी भी आईटीआई में प्रवेश न मिला हो, ऐसे आवेदक भी रिक्त सीटों पर च्वाईस फिलिंग कर सकेंगें। ऑनलाईन आवेदन किये गये आवेदकों को दिनांक 17.11.2020 को संबंधित संस्था में स्वयं उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति ऑनलाईन मार्क कराना होगा, जिनकी मैरिट सूची के आवेदकों का प्रवेश दिनांक 18.11.2020 को प्रातःकाल 10 बजे से की जावेगी। प्रवेश सीटों की पूर्ति नही होने पर प्रतीक्षा सूची के आवेदकों का प्रवेश दिनांक 19.11.2020 को होगा।