कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, सतर्कता और सजगता से काम करते हुए आगे बढ़ना है-प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग नितेश कुमार व्यास

कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, सतर्कता और सजगता से काम करते हुए आगे बढ़ना है-प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग नितेश कुमार व्यास

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दमोह। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री नितेश कुमार व्यास ने कहा है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को और सुदृढ़ किया जायें और इनकी संख्या बढ़ाई जायें। साथ ही सैम्पल लेने वाले टीम की संख्या बढ़ाये जाने पर जोर दिया। श्री व्यास आज शाम जिला कार्यालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री जे.के. जैन, जिला कलेक्टर श्री तरूण राठी और पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरिश मिश्रा विशेष रूप से मौजदू रहे। उन्होंने कहा कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, हमें दृढ़ता से कार्य करना है। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रतिदिन दो से तीन घंटे समीक्षा कर रहे हैं, हमें सतर्कता और सजगता से काम करते हुए आगे बढ़ना है। इस कार्य के लिए धन की कोई समस्या नहीं, बतायें व्यवस्था की जायेंगी। श्री व्यास ने कहा बाजार में लोग नियमों का पालन करें, आवश्यकता होने पर कड़ी कार्रवाई की जायें। उन्होंने फीवर क्लीनिक के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए, जिले में स्थापित फीवर क्लीनिक की सराहना की। श्री व्यास ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग महत्वपूर्ण है, इसे और मजबूत किया जायें। साथ ही आरआरटी टीम और एमएमयू को मोबलाईज करने और इन्हें पुन: प्रशिक्षण दिये जाने के लिए कहा। मरीजों के सैम्पल लेने की जानकारी लेते हुए कहा दिशा निर्देशानुसार कार्रवाही की जाये। प्रमुख सचिव श्री व्यास ने आरआरटी और एमएमयू वाईज परफार्मेंस देखने के निर्देश दिये। सार्थक एप उपयोग की जानकारी देते हुए कहा गया कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सार्थक एप से ही हो और सीईओ जिला पंचायत इसे सुनिश्चित करेंगे। बैठक में आसीयू वेड वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन वेड की जानकारी दी गई। बैठक में संभागायुक्त श्री जे. के. जैन ने कहा कि गांव के लोग कोविड-19 के संबंध में जागरूक हैं, कोई व्यक्ति बाहर से आता है आदि के संबंध में फोन पर सूचना देते हैं, शहर के लोगों को भी प्रेरित किया जायें। उन्होंने मास्क लगाने आमजनों को प्रेरित करें और अनावश्यक लोग ना घूमें सुनिश्चित किया जायें। साथ ही कहा दुकानदार मास्क ना लगाये तो उनके विरूद्ध कार्रवाही की जायें। यथा संभव उनकी दुकान बंद कराई जायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक्‍में पावर प्वाइंट के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई।

Similar News