खण्डवा: कोरोना योद्धा का सम्मान कोरोना मरीजों को लाने वाली एम्बूलेंस के ड्रायवर का कलेक्टर ने किया सम्मान

खण्डवा: कोरोना योद्धा का सम्मान कोरोना मरीजों को लाने वाली एम्बूलेंस के ड्रायवर का कलेक्टर ने किया सम्मान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-17 09:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अस्पताल के एम्बूलेंस ड्रायवर श्री दिलीप नामदेव का माल्यार्पण कर तथा शॉल उढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कोरोना योद्धा श्री नामदेव को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया और उनके कार्यो की सराहना की। तहसीलदार श्री प्रताप अगास्या ने बताया कि श्री नामदेव की ड्यूटी उस एम्बूलेंस पर हैं, जो कि गत 4-5 माह से कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर से अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाती है। ऐसे में श्री नामदेव को कई बार कोरोना संक्रमित बच्चों को गोदी में उठाकर व वृद्ध मरीजों को सहारा देकर एम्बूलेंस में बिठाना पड़ा। संक्रमण का खतरा होने के बावजूद एम्बूलेंस के वाहन चालक श्री नामदेव ने अपनी ड्यूटी सराहनीय ढंग से की।

Similar News