अशोकनगर: अंतर्राज्‍जीय बॉर्डर के समीप स्थित संवेदनशील मतदान केंद्रों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त भ्रमण कर लिया जायजा

अशोकनगर: अंतर्राज्‍जीय बॉर्डर के समीप स्थित संवेदनशील मतदान केंद्रों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त भ्रमण कर लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। अशोकनगर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के तहत अशोकनगर जिले की दोनों विधानसभाओं के लिए 3 नवंबर को होने वाले उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री प्रियंका दास तथा पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र 34 मुंगावली के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उत्‍तरप्रदेश एवं मध्‍यमप्रदेश सीमा से सटे हुए संवेदनशील मतदान केन्‍द्र ग्राम देवरछी, बमोरी टांका, बरखाना, मर्दनखेड़ी (नईगढ़ी),सेमरखेडी संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। चेकपोस्‍ट नाका मर्दनखेडी का किया निरीक्षण भ्रमण के दौरान चेक पोस्ट नाका मर्दनखेड़ी पहुंचकर उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही वाहन चेकिंग की जानकारी प्राप्त की। कलेक्‍टर सुश्री दास ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहरी व्यक्तियों के आने आने पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही सीमा से लगे हुए उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। मतदाताओं से किया संवाद कलेक्‍टर सुश्री प्रियंका दास एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्‍होंने ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि वे निर्वाचन पहचान पत्र साथ लेकर मतदान करने के लिए आए। यदि मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो बीएलओ द्वारा प्रदत्त वोटर पर्ची लेकर तथा आधार कार्ड लेकर आए। उन्होंने कहा कि वोट डालने के लिए आप स्वतंत्र हैं तथा निर्भीक, निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से अपना वोट दें।उन्होंने कहा कि यदि कोई वोट डालने से रोकता है या किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत कर सकते हैं। साथ ही मतदाताओं को निर्भीक निष्पक्ष स्वतंत्र मतदान करने की सलाह दी गई। भ्रमण के दौरान रिटर्निंग आफीसर मुंगावली श्री विजय यादव,तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी साथ थे।

Similar News