हितग्राही को 15 लाख का चेक प्रदान किया गया
हितग्राही को 15 लाख का चेक प्रदान किया गया
डिजिटल डेस्क, दमोह। भारतीय स्टेट बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड धारक स्व. लखन पटेल, जिनकी दुखद मृत्यु करंट लगने से हो गयी थी। स्व. लखन पटेल ने अपने जीवित रहते हुए एस.बी.आई कृषि विकास शाखा के कर्मचारी के अनुरोध पर अपने केसीसी खाते में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी मात्र रु .1881 / - मे ली थी। उनकी दुखद मृत्यु उपरांत जब परिवार के सदस्य द्वारा बैंक से संपर्क किया गया, तो उन्हे बैंक कर्मचारी द्वारा कराये गए बीमा की जानकारी व उसे क्लैम करने में सहयोग प्रदान किया गया। आज दिनांक 31-08-2020 को कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित डीएलसीसी बैठक में स्टेट बैंक व उसकी सहयोगी एस.बी.आई जनरल इन्श्युरेंस कं . द्वारा, सम्मानीय जिला कलेक्टर महोदय श्री तरुण राठी, श्री नवीन ओसत्वाल क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक दमोह, लीड बैंक मैनेजर श्री विजय कुमार डीके, श्री राजेश कुमार जैन प्रबंधक एस.बी.आई, श्री दीपक कुमार सिंह सहा . प्रबंधक, एस.बी.आई जनरल से एरिया मैनेजर श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री राजीव पांडे व अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती में स्व. लखन पटेल के उत्तराधिकारी को बीमा राशी रुपये पंद्रह लाख का चेक प्रदान किया। इस दौरान स्व. लखन पटेल के उत्तराधिकारी व परिवारजन ने स्टेट बैंक के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व बीमा राशि को पिता द्वारा रोपे हुए पौधे के समान बताया। उनके द्वारा इस राशि को बच्चो की अच्छी पढ़ाई, परवरिश व परिवार की बेहतरीन देख - रेख के लिए उपयोग में लिया जाएगा। उन्होने बीमा की जीवन में उपयोगिता समझाते हुए कहा की हर व्यक्ति को यह कराना चाहिए, क्योंकि जीवित व्यक्ती तो परिवार की देख - रेख कर लेता है, पर मृत्यू उपरांत बीमा होने पर परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं आता।