बोलेरो में रखे पाइप से उड़ गए बस के परखच्चे 

यवतमाल बोलेरो में रखे पाइप से उड़ गए बस के परखच्चे 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-23 14:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन और रापनि की बस के बीच बुधवार दोपहर भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 2 लड़कियों की मौत हो गई तथा 12 लोग घायल हो गए। हादसा यवतमाल-दारव्हा मार्ग पर कामठवाड़ा के पास बुधवार दोपहर 1 बजे के दौरान हुआ। दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान बोरगांव लिंगा निवासी पल्लवी िवनोद घर्डीकर (16) और पुलगांव निवासी पायल गणेश किरसान (8) के रूप में हुई। घटना के बाद लाडखेड़ पुलिस का दल मौके पर पहुंचकर अन्य घायलों को जिला सरकारी अस्पताल पहुंचाया तथा 4 घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही रापनि के कर्मी व अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। 

सूत्रांे से मिली जानकारी अनुसार एमएच 40 वाई 5052 नंबर की रापनि की बस दारव्हा से यवतमाल यात्रियों को लेकर आ रही थी। इस बीच बस और बोलेरो वाहन एक दूसरे से आधे पास कर चुके थे। मगर उसी समय बोलेरो वाहन में भरे पाइप बस के परखच्चे उड़ाते हुए चले गए। इससे बस का पिछला आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें इस पाइप की मार बस में सवार यात्रियों को लगी। इससे इन दो लड़कियों की मौत हो गई। बोलेराे का नंबर एमएच 19 सीवाई 9168 है। हादसे में दो किशोरियों की मौत हो गई तथा  10 से अधिक महिला और पुरुष, बच्चे घायल हो गए। लाड़खेड थाने के थानेदार एपीआई रामकृष्ण भाकड़े दल के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

घायलों में इनका समावेश : रापनि बस और बोलेरो पिकअप वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। घायलों के नाम सुनंदा मांजरे(50), सुभाष मांजरे (70), लीला किरसान(60), कोमल किरसान(3), सचिन कोरडे(34), कुसुम कोरडे (55), नजमाबी शख राशिद(40), रिजवाना परवीन शेख इमरान(42), नूर जमाबी रहीम खान (60) बताए जा रहे हैं। अन्य घायलों के नाम पता नहीं चल पाए। 

मृतकों व घायलों के वारिसों को मिलेगी सहायता 

उल्हास वैद्य, रापनि अधिकारी के मुताबिक यवतमाल से दारव्हा रास्ते पर स्थित कामठवाड़ा के पास हुई दुर्घटना में 2 बच्चियों की मौत हुई है।  मृतकों के वारिसों को प्रति 10-10 हजार तथा 11 घायलों को मिलाकर 5 हजार, 3 हजार  ऐसे 30 हजार रुपए की शीघ्र सहायता की गई है। उसी प्रकार मृतकों के वारिसों को 10 लाख तथाा घायलों के उपचार पर जितने खर्च होंगे, उतना दिया जाएगा।


 

Tags:    

Similar News