टेंडर हुए दो माह गुजरे, एक्सेप्ट भी हो चुका, अब तक एग्रीमेंट नहीं
छिंदवाड़ा टेंडर हुए दो माह गुजरे, एक्सेप्ट भी हो चुका, अब तक एग्रीमेंट नहीं
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जूनापानी और अनघोरी बैराज के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हुए दो माह का समय गुजर चुका है। प्रदेश स्तर की टेंडर कमेटी का एक्सेप्टेंस लेटर जारी हुए भी महीना भर बीत गया है। बावजूद इसके जल संसाधन विभाग छिंदवाड़ा ठेका अनुबंध नहीं करा पाया है। नियमों के तहत एक्सेप्टेंस लेटर जारी होने के १५ दिनों के भीतर अनुबंध कराना अनिवार्य होता है। बावजूद इसके जल संसाधन विभाग संबंधित पर मेहरबानी दिखा रहा है। विभाग का तर्क है कि ठेकेदार के आवेदन पर १५ दिनों की मोहलत दी गई है, खासबात यह कि उक्त अवधि भी गुजर चुकी है।
२२ फीसदी राशि पहले ही जमा करनी होगी
ञ्चनियमानुसार ५ फीसदी परफारमेंस गारंटी की राशि जमा करनी है। जबकि १५ फीसदी से ज्यादा बिलो जाने पर शेष परसेंटेज की राशि यानी करीब १७ फीसदी भी परफारमेंस सिक्युरिटी के तौर पर जमा करनी होगी।
ञ्चबिलो रेट और नियमानुसार परफारमेंस सिक्युरिटी के तौर पर राशि जमा करने के बाद शेष ५० फीसदी में बैराज का निर्माण करना होगा। तकनीकी जानकारों के मुताबिक इतने कम में काम नहीं किया जा सकता है। ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है।
इनका कहना है...
॥ठेकेदार ने आवेदन देकर १५ दिन का समय मांगा था। परफारमेंस की राशि अब तक जमा नहीं हुई है। जिसके लिए नोटिस देकर राशि तत्काल जमा करने कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
-एसएस मोकासदार, ईई, जल संसाधन विभाग