महाविद्यालय की परीक्षाओं का विरोध कर रहे छात्रों को तहसीलदार ने समझाया

 पवई महाविद्यालय की परीक्षाओं का विरोध कर रहे छात्रों को तहसीलदार ने समझाया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-29 07:55 GMT
महाविद्यालय की परीक्षाओं का विरोध कर रहे छात्रों को तहसीलदार ने समझाया

  डिजिटल डेस्क,  पवई .। शासकीय महाविद्यालय पवई में प्रारंभ हुई स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध किया जा रहा था। इससे पहले विद्यार्थियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ओपन बुक या 3 से 4 माह बाद परीक्षा कराए जाने की मांग की थी। विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय में कई विषयों के शिक्षकों के न होने से उनकी पढ़ाई नहीं हुई है जिससे उन्हें परीक्षा देने में कठिनाई हो रही है। जैसे ही सोमवार सुबह  परीक्षा का समय आया वैसे ही छात्र-छात्रायें महाविद्यालय मोहंद्रा मार्ग पर धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना लगते ही तहसीलदार ज्योति राजपूत, सदर पटवारी अर्जुन सिंह के साथ मौके पर पहुंची व छात्रों को समझाया फिर भी कुछ छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। जिस पर मौके पर पहुचे पुलिस बल के साथ एसआई अंजली सिंह ने छात्रों को परीक्षा देने के लिए कहा एवं धरना दे रहे छात्रों को सख्ती पूर्वक हटाया। 

Tags:    

Similar News