शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

 पवई शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-14 08:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क पवई .। नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश संगठन ब्लॉक इकाई पवई के तत्वाधान में प्रदेशाध्यक्ष परमानन्द डहेरिया के आव्हान पर शिक्षक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पवई को अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।  उक्त मांग को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए पवई के शिक्षकों द्वारा पवई तहसील परिसर में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पवई को ज्ञापन सौंपा। विकासखंड अकादमिक समन्वयक रघुवीर तिवारी ने कहा कि सरकार एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन बहाल करे साथ ही मृतक शासकीय सेवक के आश्रितों को भी परिवार पेंशन दी जाए जिससे  कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।  पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सौपे गए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रघुवीर तिवारी, मनीष लटौरिया, हरिलाल अहिरवार, अमित अग्रवाल, मोहम्मद रजा खान, हरिशंकर खटीक, हरिशंकर प्रजापति, संजू पटेल, श्रीमती संध्या पटेल, श्रीमती देववती प्यासी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News