अनुमति से ज्यादा खोदी गई सड़क कइयों पर लटकी कार्रवाई की तलवार 

आलेगांव  अनुमति से ज्यादा खोदी गई सड़क कइयों पर लटकी कार्रवाई की तलवार 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-03 13:11 GMT
अनुमति से ज्यादा खोदी गई सड़क कइयों पर लटकी कार्रवाई की तलवार 

डिजिटल डेस्क, आलेगांव. वनपरिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के हद में सोनुना पांढूर्णा  मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई और अनुमति से अधिक खुदाई की गई है। जांच में यह बात साबित भी हो गई है। लिहाजा इस मामले में अब कईयों पर कारवाई तलवार लटक रही है।  सोनुना पांढूर्णा  मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान अनुमति से अधिक खुदाई और सागौन पेड़ों की अवैध कटाई करना संबंधितों को काफी महंगा पड़ रहा है। 3 दिसंबर को इस मामलें में अपराध भी दर्ज किया गया है। दो माह बाद भी कार्रवाई न होने से  वनप्रेमी रमेश कदम, निलेश सोनोने, मंगेश इंगले, पंजाबराव देवकते ने वनविभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की थी। वहीं अमरावती मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय में सामने बेमियादी अनशन भी किया था। जिसके बाद एक विशेष दल ने इस मामले में २५ और २६  फरवरी को मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।  इस में आरोपों से जुड़े तथ्य मिले है। जांच ब्योरा मुख्य वनसंरक्षक को मिलते ही इस मामले  में वनविभाग के संबंधित अधिकारी और अन्य कुछ लोगों पर कार्रवाई की हो सकती है। सोनोना - पांढूर्णा मार्ग निर्माण से जुडे सारे मामलों की जांच अंतिम चरण में है। ब्योरा प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी, ऐसी प्रतिक्रिया मुख्य वन संरक्षक प्रादेशिक अमरावती ने दी है। जिससे कार्रवाई की तलवार संबंधितों पर लटकी हुई है। 


दो माह से कार्रवाई नहीं 

अनुमति से अधिक खुदाई और सागौन पेड़ों की अवैध कटाई का यह प्रकरण डेढ़ माह से शुरू था लेकिन इस मामले में एक व्यक्ति ने सूचना, जानकारी अधिकारी के तहत जानकारी मांगते ही वनविभाग की नींद खुल गई है। वनविभाग ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है। लेकिन आरोपी दो माह से खुलेआम घुम रहे हैं। हालांकि इस मामले में दबाने का प्रयास भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया था लेकिन अनशन के कारण यह सब मामला सामने आया है।
 

Tags:    

Similar News