नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानन्द
नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानन्द
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानन्दजी गुरुवार को सत्य सरोवर धाम बगासपुर पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा और यह जनता के पैसे से बनेगा। मंदिर के जिस मॉडल का जिस प्रारूप का जिस स्वरूप का प्रचार-प्रसार किया गया है उसी के अनुसार बनेगा। इसके लिए जनता ने थोड़ा-थोड़ा करके बहुत पैसा जमा किया है। पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के है वह किसी एक व्यक्ति का नहीं है। इसके निर्माण में लगभग चार वर्ष लगेंगे। नर्मदा परिक्रमा के अपने उद्देश्य पर उन्होंने कहा कि यह तो मां की प्रेरणा और आदेश से हो रही है। ज्ञातव्य है कि स्वामी वासुदेवानन्द जी ने पैदल नर्मदा परिक्रमा का संकल्प लिया था, लेकिन राम मंदिर के निर्माण को लेकर व्यस्तता बढ़ जाने को लेकर अब वह वाहन से नर्मदा परिक्रमा करेंगे। इस अवसर पर स्वामी जी ने यहां श्री बाबाश्री से मुलाकात की। इस दौरान नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी मौजूद रहे।