फसल बीमा को लेकर स्वाभिमानी का तहसील कार्यालय पर मोर्चा 

रिसोड़ फसल बीमा को लेकर स्वाभिमानी का तहसील कार्यालय पर मोर्चा 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-20 14:32 GMT
फसल बीमा को लेकर स्वाभिमानी का तहसील कार्यालय पर मोर्चा 

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. किसानों को उनके अधिकार का फसल बीमा मिले, इस हेतु स्वाभिमानी किसान संगठन की ओर से रविकांत तुपकर व विदर्भ प्रमुख दामुअण्णा इंगोले के नेतूत्व में गुरुवार 19 जनवरी को किसानों का भव्य मोर्चा रिसोड़ तहसील कार्यालय पर निकाला गया । एआइसी बीमा कम्पनी ने वाशिम जिले के किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की है । किसानों द्वारा प्रीमियम राशी भरने के बावजूद प्रीमियम की तुलना में अनेक किसानों के खातों में कम्पनी ने कम राशि जमा की तो दूसरी ओर अनेक किसान नुकसान भरपाई के लिए पात्र होते हुए भी कम्पनी ने उनके खातों में एक रुपया भी नहीं डाला। इसी पृष्ठभूमि पर एआइसी कम्पनी और राज्य सरकार के विरोध में अपनी संतप्त भावना लेकर हज़ारों किसानों ने रिसोड़ तहसील कार्यालय पर दस्तक दी । किसानों के अधिकार का फसल बीमा और अतिवृष्टि की नुकसान भरपाई तत्काल दिए जाने की मांग को लेकर किसानों के 5 हज़ार आवेदन तहसीलदार अजित शेलार को दिए गए । मोर्चे का आयोजन स्वाभिमानी के विदर्भ प्रमुख दामूअण्णा इंगोले की पहल से किया गया । मोर्चे को सम्बोधित करते हुए तुपकर ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण किसानों को इसवर्ष भारी नुकसान हुआ लेकिन ऐसे समय पर किसानों के साथ खड़े रहने की बजाए राज्य सरकार एआइसी कम्पनी का साथ देने का प्रयास कर ही है । एआइसी कम्पनी और सरकार में लेन-देन का व्यवहार होने का हमारा स्पष्ट आरोप है और इसी कारण इस कम्पनी पर कार्रवाई करने का साहस सरकार नहीं करती । स्वाभिमानी किसान संगठन की जलसमाधि आंदोलन की शासन द्वारा दखल लिए जाने से वाशिम व बुलढाणा जिले के लिए 157 करोड़ मंजूर किए गए । नागपुर अधिवेशन में किसानों के मुद्दे पर कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं बोला । इस कारण गांव के नागरिक अपने जनप्रतिनिधियों से इस सम्बंध में पुछताछ करें । दामुअण्णा इंगोले ने कहा कि 31 जनवरी तक यदि एआइसी कम्पनी ने किसानों के अधिकार की फसल बीमा राशि उनके खातों में नहीं ड़ाली और अतिवृष्टि की नुकसान भरपाई तत्काल नहीं मिली तो इसके गंभीर परिणाम के लिए कम्पनी और प्रशासन से तैयार रहने की चेतावनी दी । मोर्चे को सफल बनाने के लिए भागवत नरवाडे, भगवान जाधव, बालाजी मोरे, अविनाश बिलारी, विठल जाधव, वैभव जाधव भिकन भाई, गजानन पैठणकर ने परिश्रम किया ।

Tags:    

Similar News