नागठाणा में 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत!
वाशिम नागठाणा में 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत!
डिजिटल डेस्क, वाशिम। समीपस्थ ग्राम नागठाणा में मोनिका विलास सुरुशे नामक 19 वर्षीय युवती की मंगलवार को संदिग्ध मृत्यु होने से ग्राम में सनसनी फैल गई । वाशिम ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार शाम को ही मृतक युवती का शव कब्जे में लिया। मृतका का पोस्टमार्टम बुधवार दोपहर को स्थानीय जिला सामान्य चिकित्सालय में किया गया जिसमें युवती की मौत फांसी लगने से होने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया है । इस मामले में ग्रामिण पुलिस द्वारा आकस्मिक मृत्यू का मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम नागठाणा निवसी विलास सखाराम सुरुशे की पुत्री मोनिका को मंगलवार दोपहर को गंभीर अवस्था में वाशिम के एक निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया । लेकिन चिकित्सालय में पहुंचने से पूर्व ही युवती की मृत्यु हो चुकी थी । जिसके कारण सम्बंधित चिकित्सालय के कर्मचारी ने युवती के परिजनों को उसका शव स्थानीय जिला सामान्य चिकित्सालय में ले जाने की सलाह दी लेकिन युवती के परिजन उसका शव ग्राम नागठाणा स्थित अपने घर ले गए । इस कारण मोनिका की मृत्यु को लेकर संदेह निर्माण हुआ । इसकी जानकारी ग्रामीण पुलिस को मिलने के बाद थानेदार विनोद झलके ने मंगलवार शाम को पुलिस दल नागठाणा भेजा और पुलिस द्वारा परिजनों से मोनिका की मृत्यु को लेकर की गई पुछताछ में समाधानकारक जवाब न मिलने से पुलिस ने मोनिका का शव कब्जे में लेकर वाशिम जिला सामान्य चिकित्सालय में भेजा। यहां पर बुधवार को शवविच्छेदन किया गया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि शवविच्छेदन के प्राथमिक अनुमान में मोनिका की मृत्यु फांसी लगने से होने की बात सामने आई है। ग्रामीण पुलिस द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
मोनिका की बड़ी बहन की भी हुई थी संदिग्ध मौत ?
छह माह पूर्व मोनिका की बड़ी बहन सुवर्णा विलास सुरुशे (20) की भी मृत्यु हुई थी और उस समय चहुंअोर लाॅकडाउन लगा हुआ था । सुवर्णा की मृत्यु भी संदिग्ध होने की चर्चा गांव में ज़ोरों पर शुरु थी । यदि पुलिस ने इन दोनों बहनों की संदिग्ध मृत्यु की मामले में गंभीरता से गहन जांच की तो दोनों की मृत्यु का सच सामने आ सकता है।