कोविड-19 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली शांति समिति की बैठक

पवई कोविड-19 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली शांति समिति की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-17 06:42 GMT
कोविड-19 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली शांति समिति की बैठक

 डिजिटल डेस्क पवई .। देश, प्रदेश सहित जिले में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पवई में भी मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा रविवार शाम पवई थाना परिसर में गणमान्य नागरिकों, खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ शांति समिति की। बैठक की तथा सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लोगों को कोविड-19 का पालन करने  की बात कही। उन्होंने बैठक के माध्यम से सभी से अनुरोध किया की सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें एवं अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे साथ ही कोरोना की पिछली लहरों में जो आर्थिक नुकसान एवं जनहानि हुई है उन सबसे हमें सीख लेना है। आप सभी परिवार एवं समाज के रक्षक है इसलिए प्रशासन का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। इस बैठक में एसडीएम के.एस. गौतम, एसडीओपी अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी डी.के. सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. चौधरी, नगर परिषद कर्मचारी, पत्रकारगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 
पुलिस अधीक्षक ने किया नगर में पैदल मार्च वितरित किए मास्क
शांति समिति बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने एसडीओपी अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी डी.के. सिंह सहित पुलिस बल, नगर परिषद कर्मचारी के साथ पवई नगर का भ्रमण कर पैदल मार्च किया। लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों के बीच मास्क वितरण किए व लोगों को समझाइश दी कि बिना मास्क बाहर न निकले व कोविड गाइडलाइन का पालन करें। 

Tags:    

Similar News