पुलिस अधीक्षक ने प्रमाणपत्र देकर किया उत्साह वर्धन
वाशिम पुलिस अधीक्षक ने प्रमाणपत्र देकर किया उत्साह वर्धन
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला पुलिस दल का पदभार स्वीकारने के बाद से जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने दो वर्षो से लटके पुलिस अमलदारों के पदोन्नति प्रकरण का निवारण करते हुए 250 पुलिस अमलदारों को पदोन्नति दी। साथ ही समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले पुलिस अमलदारों को सम्मानित भी किया। गुरुवार 25 नवंबर को वर्ष 2021 में उत्कृष्ट जाँच कर गंभीर अपराधों का खुलासा करनेवाले अधिकारी/ अमलदार, श्वान पथक को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। हालही में रिसोड पुलिस थाने में दर्ज भांदवि की धारा 394 में आधा किलो सोना देने की बात कहकर फरियादी के साथ मारपीट कर घायल करने और फरियादी से 5 लाख रुपए लुटे गए थे। इस मामले में 3 आरोपियांे को 24 घंटे के भीतर हिरासत में लेकर 4 लाख 20 हज़ार रुपए नकद और अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाईल एेसे 4 लाख 97 हज़ार का माल जप्त किया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देनेवाले पुलिस निरिक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय जाधव, पुलिस हवलदार सुनील पवार, पुलिस नायक राजेश गिरी, अश्विन जाधव, श्रीराम नागुलकर, शुभम चौधरी, चालक गजानन जाधव को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सामग्री की बरामद
वाशिम शहर पुलिस थाने में भांदवि की धारा 461, 381 में एल्युमिनियम चोरी करनेवाले 3 आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर 2 लाख 94 हज़ार रुपए मूल्य का अल्युमिनियम, 2 लाख 50 हज़ार रुपए मूल्य का टाटा एसीई वाहन ऐसा 5 लाख 44 हज़ार का माल जप्त करनेवाले पुलिस निरीक्षक धृवास बावनकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रमाकांत खंदारे, पुलिस हवलदार लालमणी श्रीवास्तव, पुलिस नायक रामकृष्ण नागरे, पुलिसकर्मी ज्ञानदेव म्हात्रे, विठ्ठल महल्ले, संदीप वाकुडकर को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
तेज रफ्तार कार्रवाई
इसी प्रकार शिरपुर पुलिस थाने में दर्ज भांदवि की धारा 395 में 2 आरोपियांे को 2 घंटे में गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 2 लाख 50 हज़ार रुपए और एक मोबाईल जप्त करते हुए अपराध का पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई करनेवाले शिरपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुनिल वानखेडे, सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश बांगर, पुलिस हवालदार राजेंद्र वानखेडे, संतोष पाईकराव, पुलिस नायक श्रीकृष्ण नागरे, पंजाब घुगे, विनोद धनवट, पुलिसकर्मी प्रवीण गोपनारायण, मनोज ब्राम्हण, महिला पुलिसकर्मी ममता इंगोले को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
हत्या का किया पर्दाफाश
मालेगांव पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 302, 34 के तहत दर्ज मामले में मृतक और आरोपी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। इस मामले के आरोपी और उसकी महिला साथी ने मिलकर मृतक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने की बात कबुली। इस कारण दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज पर्दाफाश करनेवाले मालेगांव के थानेदार प्रवीण धुमाल, पुलिस उपनिरीक्षक सारिका नारखेडे, पुलिस हवलदार कैलास कोकाटे, गजानन झगरे, सुधीर सोलंके, पुलिसकर्मी गणेश बोडखे को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वाशिम जिला श्वानपथक के अधिकारी / अमलदार तथा श्वान लुसी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी बच्चन सिंह ने वाशिम जिले के पुलिस अधिकारी /अमलदार को संदेश दिया की उल्लेखनीय कार्य करनेवाले अधिकारी /अमलदारों की पीठ हमेशा ही प्रशंसा के साथ थपथपाई जाएंगी लेकिन कानून का उल्लंघन करनेवाले तथा गैरअनुशासित व्यवहार कर पुलिस विभाग की प्रतिमा मलिन करनेवाले अधिकारी / अमलदारों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएंगी।