सुब्रोतो कप - सेमीफायनल के लिए 6 टीमों का चयन, बालिका वर्ग में खेलेंगी एमएलबी की छात्राएं
सुब्रोतो कप - सेमीफायनल के लिए 6 टीमों का चयन, बालिका वर्ग में खेलेंगी एमएलबी की छात्राएं
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में चल रही राज्य स्तरीय सुब्रोतो कप प्रतियोगिता में 20 टीमों में से सेमीफायनल मैच के लिए दो 17 वर्षीय बालिका वर्ग की टीम सहित 6 टीमों का चयन कर लिया गया गया है। इन टीमों के बीच सेमीफायनल मुकाबले आज आयोजित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग जिला शिक्षा अधिकारी अरंविद चौरगढ़े और खेल अधिकारी एचएस झिरवार के मार्गदर्शन में चल रही सुब्रोतो कप राज्य स्तरीय स्पर्धा में 6 संभागों की 18 टीमों के बीच 9 मैच खेले गये। इन मैचों में 6 टीमों का चयन कर लिया गया है। सुब्रोतो कप में बुधवार को आयोजित मैचों में भोपाल की टीमों का दबदबा रहा है। बालक वर्ग से जबलपुर संभाग बाहर हो गया है। और बालिका वर्ग से जबलपुर संभाग के एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा की टीम का चयन सेमीफायनल के लिए हुआ है।
आज इन टीमों के बीच सेमी फायनल मुकाबला
गुरूवार को सुब्रोतो कप के राज्य स्तरीय मुकाबले में सेमीफानल मैच 17 वर्ष बालक वर्ग में भोपाल और इंदौर एवं नर्मदापुरम और सागर संभागों के बीच खेले जायेंगे। 14 वर्ष बालक वर्ग में मैच भोपाल व सागर एवं इंदौर व जनजातीय कार्य विभाग की टीमों के बीच खेले जायेंगे। वहीं 17 वर्षीय बालिका वर्ग में मैच जबलपुर व नर्मदापुरम एवं इंदौर व उज्जैन संभागों के बीच मैच खेले जाएंगे। बालिका वर्ग के मैच दोपहर 12 बजे से पुलिस मैदान और बालक वर्ग के मैच सुबह 9 बजे से डीएचएस मैदान में खेले गया। जबलपुर संभाग के एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा की टीम का चयन सेमीफायनल के लिए हुआ है।
आज इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला
टीमें स्कोर विजेता आयु वर्ग
जबलपुर/इंदौर 2-1 जबलपुर 17 वर्ष बालिका
नर्मदापुरम/ज.कार्य 4-1 नर्मदापुरम
भोपाल/जबलपुर 7-0 भोपाल 17 वर्ष बालक
नर्मदापुरम/इंदौर 1-0 नर्मदापुरम
भोपाल/नर्मदापुरम 6-1 भोपाल 14 वर्ष बालक
सागर/उज्जैन 1-0 सागर
उज्जैन/ज.कार्य 1-1 ड्रा 17 वर्ष बालक
सागर/जबलपुर 3-0 सागर 17 वर्ष बालक
ज.कार्य/भोपाल 2-1 भोपाल 14 वर्ष बालक