पंखे से ओढ़नी बांध 9वीं में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

नागपुर पंखे से ओढ़नी बांध 9वीं में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 13:01 GMT
पंखे से ओढ़नी बांध 9वीं में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नौंवी कक्षा में फेल हाेने पर पिता ने गुस्सा किया और सलाह दी, तो बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र पुष्कर रतन गजभिये है। बेटे के इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है। पुष्कर नया इंदोरा बाराखोली चौक निवासी रतन गजभिये बेटा था। रतन गजभिये निजी काम करते हैं। पुष्कर नौंवी कक्षा में पढ़ता था। हाल ही में घोषित हुए परीक्षा परिणाम में वह फेल हो गया था। शनिवार को शाम करीब 4 बजे रिजल्ट देखने के बाद पिता रतन, पुष्कर पर नाराज हुए। उसे डांटा और कहा कि अगले साल अच्छी तरह से पढ़ाई कर और पास होकर दिखा। उसके बाद रतन काम के सिलसिले में बाहर चले गए। पिता के गुस्सा होने से पुष्कर काफी दु:खी हो गया और रोते हुए अपने कमरे में चला गया।

पंखे से ओढ़नी बांधकर की खुदकुशी

कमरे में जाने के बाद उसने न जाने कब सीलिंग पंखे में ओढ़नी बांधकर फांसी लगा ली। शाम को मां ने जब उसे चाय पीने के लिए अावाज दी, तो उसने कोई जवाब नहीं िदया, तब मां ने उसके कमरे का दरवाजा को खोलने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खुलने पर मां ने खिड़की से देखा, तो पुष्कर फांसी के फंदे पर लटका दिखा। उसे परिजनों व पड़ोसियों की मदद से नीचे उतारकर मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुष्कर के इस कदम से बस्ती के लोग भी हैरत में हैं। सूचना मिलने पर जरीपटका थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक फटिंग ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
 

Tags:    

Similar News