छतरपुर: स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छतरपुर: स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर जिले की मलहरा विधानसभा के गत 3 नवम्बर को सम्पन्न हुए उप चुनाव के मतदान के बाद सभी 317 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम औरव्हीव्हीपीएटी मशीनों को जिला मुख्यालय छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने बताया की स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा कवच बनाया गया है, जिसके तहत प्रथम स्तर पर अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ,द्वितीय स्तर पर विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय स्तर पर जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग एनआईसी, ई-गवर्नेंस एवं लोक सेवा केंद्र के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।