मठ मंदिर में लगेगी शंकराचार्य की प्रतिमा
छिंदवाड़ा मठ मंदिर में लगेगी शंकराचार्य की प्रतिमा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सम्मिलन में छिंदवाड़ा चौक का नाम स्वामी स्वरूपानंद शंकराचार्य महाराज के नाम पर करने का निर्णय लिया गया। चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई। विधायक दिनेश राय मुनमुन ने चौक पर स्तंभ स्थापित करने और शंकराचार्य की प्रतिमा मठ मंदिर में लगाने की बात रखी, जिस पर सबने सहमति प्रदान की। इसी तरह दलसागर टापू में 1 करोड़ 30 लाख से राजा दलपतशाह की प्रतिमा स्थापना एवं स्टेचू निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया।
ये प्रस्ताव हुए पास
सम्मिलन में नपा का नया कार्यालय भवन दलसागर तालाब के सामने की ओर स्थित राजस्व विभाग कार्यालय को तोड़कर बनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इसके साथ ही पार्षदों के बैठने के लिए कक्ष आवंटित किए जाने, नगर गौरव दिवस मनाए जाने, अंबेडकर भवन निर्माण के लिए खादी ग्रामोद्योग की भूमि मांगे जाने, बुधवारी बाजार स्थित चिल्हर सब्जी मण्डी का विकास कार्य कराए जाने, सड़कों के डामलीकरण, अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई, 6 ट्रिपर वाहनों की खरीदी, आजाद वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण, किसी एक चौराहे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। सम्मिलन में अन्य निर्णय भी लिए गए।