वाशिम में 8 जनवरी को राज्यस्तरीय शाला बचाओ परिषद
आयोजन वाशिम में 8 जनवरी को राज्यस्तरीय शाला बचाओ परिषद
डिजिटल डेस्क, वाशिम. सभी को मुफ्त, सख्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले तथा राज्य की एक भी शाला पटसंख्या के अभाव में बंद न की जाए, इस हेतु राज्यभर के विविध शिक्षक संगठनों के माध्यम से वाशिम जिले में आगामी 8 जनवरी 2023 को राज्यस्तरीय शाला बचाओ परिषद का आयोजन किया गया । भारत के प्रसिद्ध शिक्षा विशेषज्ञ डा. अनिल सद्गोपाल (भोपाल) परिषद का उद्घाटन करेंगे जबकि अध्यक्ष के रुप में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रभाकर आरडे (कोल्हापुर) उपस्थित रहेंगे । जागृत आदिवासी महिला संगठन मध्यप्रदेश की माधुरी कृष्णास्वामी तथा सत्यशोधक शिक्षक सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र शिक्षा बचाओ समन्वय समिति के निमंत्रक रमेश बीजेकर प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे । एसएमसी शिक्षण प्रसारक मंडल वाशिम के अध्यक्ष प्रा. हरिभाऊ क्षीरसागर परिषद के स्वागताध्यक्ष रहेंगे । उद्घाटन सत्र मंे वरिष्ठ विचारवंत डा. रवी जाधव, रामप्रभू सोनोने, महाराष्ट्र राज्य केंद्र प्रमुख संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोकराव महाले, जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक सहकारी पतसंस्था अध्यक्ष दत्तात्रय इढोले, सत्यशोधक साहित्य परिषद के अध्यक्ष सतीश जामोदकर, मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष नारायणराव कालबांडे, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष माधवराव अंभोरे, महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष डा. रामकृष्ण कालापाड प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे । उद्घाटन सत्र के बाद महाराष्ट्र के विविध जिलों में चलाए गए शाला बचाओ मुहिम के कार्योँ की रिपाेर्ट का पठन होंगा । इस सत्र में पुणे जिले के वाबलेवाडी के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षक दत्तात्रय वारे प्रमुख मार्गदर्शक रहेंगे । किसान जागरुक मंच अकोला के प्रशांत गावंडे प्रथम सत्र की अध्यक्षता करेंगे । इस अवसर पर साने गुरुजी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष मधुकर महाले, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अनिसोद्दिन जहिरोद्दिन व महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रवादी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नागेश कव्हर उपस्थित रहेंगे । दूसरे सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति : एक चिकित्सा विषय पर परिसंवाद होंगा, जिसमें अखिल भारतीय समाजवादी अध्यापक सभा पुणे के शरद जावडेकर तथा सत्यशोधक शिक्षक सभा गडचिरोली के प्रा. संतोष सुरडकर विचार व्यक्त करेंगे ।
इस सत्र में आदर्श बहुजन शिक्षक संगठन के विभागीय अध्यक्ष दीपक जावले, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय मनवर, सरपंच संगठन के अध्यक्ष दिपक खडसे, परिवर्तन शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष गजानन राऊत, कास्ट्राईब शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद राजगुरु उपस्थित रहेंगे । समापन सत्र में भारतीय शिक्षा व्यवस्था को लेकर विविध ठहराव पारित किए जाएंगे जिनका पठन प्रशांत देशमुख करेंगे । इस अवसर पर राम श्रृंगारे, प्रभाकर गायकवाड व एकनाथ धवसे का सहभाग रहेंगा । इसी प्रकार संभाजी ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पाटिल, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवबा शिंदे, महाराष्ट्र राज्य शिक्षक समिति जिलाध्यक्ष विनोद घुगे, महाराष्ट्र राज्य बहुजन शिक्षक महासंघ जिलाध्यक्ष संतोष ढले, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष रऊफ बेग, शाला बचाओ समिति वाशिम जिलाध्यक्ष गजानन धामणे उपस्थित रहेंगे । परिषद में राज्यभर के शिक्षक, शिक्षा आंदोलन के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित रहेंगे । वाशिम जिले के शिक्षक, शाला व्यवस्थापन समितियों के पदाधिकारी, सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पालकों से बड़ी तादाद में उपस्थित रहने का आव्हान स्थानीय संयोजन समिति की ओर से किया गया है।