राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने 10 माह में किया 43.66 लाख का माल ज़ब्त
वाशिम राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने 10 माह में किया 43.66 लाख का माल ज़ब्त
डिजिटल डेस्क, वाशिम. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (आबकारी विभाग) वाशिम ने गत 1 जुलाई 2022 से 28 अक्टूबर 2022 तक 10 माह की समयावधि में 317 अपराध दर्ज करते हुए 324 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 43 लाख 66 हज़ार 519 रुपए मूल्य का माल भी ज़ब्त किया है । आबकारी विभाग वाशिम के अधीक्षक अभिनव बालुरे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की राज्य उत्पादन शुल्क महाराष्ट्र राज्य मुंबई के आयुक्त, अंमलबजावणी व दक्षता संचालक राज्य उत्पादन शुल्क महाराष्ट्र राज्य मुंबई, विभागीय उप-आयुक्त राज्य उत्पादन शुल्क अमरावती विभाग अमरावती तथा उनके मार्गदर्शन में राज्य उत्पादन शुल्क वाशिम कार्यालय ने इसवर्ष 1 जनवरी से 28 अक्टूबर 2022 तक कुल 317 अपराध दर्ज करते हुए 324 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । साथही कुल 43 लाख 66 हज़ार 519 रुपए का माल भी ज़ब्त किया गया । उन्होंने बताया कि गतवर्ष इसी समयावधी में जनवरी 2021 से अक्टूबर 2021 तक 253 अपराधों में 28 लाख 60 हज़ार 359 का माल ज़ब्त किया गया था । गतवर्ष की तुलना में पंजीकृत अपराधों में इसवर्ष 20 प्रतिशत वृध्दि हुई है और माल के मूल्य में भी 34 प्रतिशत वृध्दि हुई । इसके अलावा विभाग ने उपरोक्त समयावधी में 75 अवैद्य ढ़ाबों पर शराब बिक्री करनेवालों पर अपराध दर्ज किया तो 11 व्यक्तियों को अवैध ढ़ाबों पर बैठकर बिना अनुमति शराब पिने पर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया । इस प्रकार ढ़ाबों पर 86 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई करते हुए दंडात्मक कार्रवाही के लिए मा. न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रशासनिक प्रक्रीया पूर्ण की गई है । आगे भी अवैध ढ़ाबों पर मद्यविक्री करनेवालों के साथही अवैद्य ढ़ाबों पर बैठकर बिना अनुमति मध्यप्राशन करनेवालों के खिलाफ राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की ओरसे कठोर कार्रवाई किए जाने की जानकारी भी वाशिम राज्य उत्पादन शुल्क के अधीक्षक अभिनव बालुरे ने विज्ञप्ति के अंत में दी ।