राइट टू हेल्थ के विरोध में राज्य के डॉक्टर

महाराष्ट्र में विरोध के सुर राइट टू हेल्थ के विरोध में राज्य के डॉक्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-27 14:38 GMT
राइट टू हेल्थ के विरोध में राज्य के डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर अब विरोध के सुर महाराष्ट्र से भी उठने लगे हैं। सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, महाराष्ट्र की सभी शाखाओं से जुड़े डॉक्टर सदस्यों ने काला फीता लगाकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए इस बिल पर अपना विरोध प्रकट किया है। इसके साथ ही संबंधित शाखाओं से एक प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने जिले के जिलाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन भी दिया है।  बता दें कि तमाम विरोध और हो-हल्ला के बीच राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ (स्वास्थ्य के अधिकार) बिल 21 मार्च को पास हो गया था। इसे लेकर सिर्फ राजस्थान ही नहीं पूरे देश के डॉक्टरों ने अपना आक्रोश प्रकट किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को महाराष्ट्र सहित देशभर में डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ रैलियां भी निकालीं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार उततुरे ने बताया कि पूरे राज्य में आईएमए की 210 शाखाएं हैं। इन सभी शाखाओं से जुड़े सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर काला फीता लगाकर विरोध प्रकट किया है। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने जिलाधिकारियों को ज्ञापन भी  सौंपा है। डॉ. उततुरे ने कहा कि आईएमए महाराष्ट्र राजस्थान सरकार द्वारा पारित इस बिल का विरोध करता है और सरकार से मांग करते है कि वे जल्द से जल्द इस बिल को वापस ले।

Tags:    

Similar News