सीएम राइज विद्यालय में मनाया गया खेल दिवस

पवई सीएम राइज विद्यालय में मनाया गया खेल दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-31 10:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई.। भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर सीएम राइस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में खेलों का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय मॉडल विद्यालय पवई शासकीय महाविद्यालय पवई के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। खेलों के आयोजन में रस्सी कूंद, खो-खो कबड्डी के कार्यक्रम किए गए। इसके उपरांत समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए और समस्त आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह बुंदेला रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल की विधाओं और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की उम्मीद जताई साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों से न सिर्फ शारीरिक जबकि मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है बच्चों को प्रतिदिन कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेलों से होने वाले सर्वांगीण विकास एवं विकसित होने वाले सभी गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि स्कूली स्तर पर खेल कैलेंडर जारी हो चुका है हम बहुत जल्दी ही आपके खेलों के विकास के लिए कैलेंडर के अनुसार सभी गतिविधियां और प्रशिक्षण आयोजित करेंगे। इस अवसर पर आर.सी. गुप्ता, श्रीमती गौसिया खान, अनिल कुमार रावत, प्रहलाद नामदेव, सत्येंद्र मिश्रा, श्रीमती ज्योति मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या पटेल, श्रीमती गुलशन बानो, रोहित बहरे, पी.एल. अहिरवार, श्रीमती बंदना चौधरी कॉलेज के खेल प्रभारी अरविंद शुक्ला खेल शिक्षक एवं प्रशिक्षक विवेक रविशंकर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका सुख सागर कुंवर ने की।  
हाई स्कूल करही में भी मनाया गया खेल दिवस 
शासकीय हाई स्कूल करही पवई में भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियां का आयोजन खेल शिक्षक मुकेश कुमार बढौलिया द्वारा किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कैरम, शतरंज, रस्सी कूंद 100मीटर, 200मीटर, 400 मीटर के साथ-साथ विभिन्न खेल गतिविधियो को आयोजित किया गया। इस दौरान श्रीमति  देववती त्रिपाठी, कमलेश  द्विवेदी, देवकी प्रजापति, सन्तावन सिगंरौल सहित समस्त स्टाफ  एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News