खजुराहो से ललितपुर के बीच 8 जनवरी से 31 तक चलेगी विशेष ट्रेन, 24 फेरे लगेंगे 

खजुराहो से ललितपुर के बीच 8 जनवरी से 31 तक चलेगी विशेष ट्रेन, 24 फेरे लगेंगे 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-05 12:03 GMT
खजुराहो से ललितपुर के बीच 8 जनवरी से 31 तक चलेगी विशेष ट्रेन, 24 फेरे लगेंगे 

ललितपुर जाने के लिए छतरपुर से सुबह 7.43 बजे रवाना होगी ट्रेन
डिजिटल डेस्क छतरपुर ।
 रेलवे 8 से 31 जनवरी तक खजुराहो से ललितपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। 24 फेरों के संचालन का आदेश रेलवे ने जारी किया है। एनसीआर पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 01811/01812 खजुराहो-ललितपुर-खजुराहो पूर्णत: आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का संचालन 8 जनवरी से 31 जनवरी तक कुल 24 फेरों के लिए किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01811 खजुराहो स्टेशन से समय 07:10 बजे प्रस्थान कर छतरपुर स्टेशन पर समय 07:43-07:45 बजे, ईशानगर 09:45-09:50 बजे, रगौल 10:22-10:24 बजे, भरवासुमेरपुर 08:07-08:09 बजे, खरगापुर 08:33-08:35 बजे, टीकमगढ़ 09:29-09:31 बजे, उदयपुर 10:03-10:05 पहुंचकर समय 11:10 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 01812 ललितपुर स्टेशन से समय 11:30 बजे प्रस्थान कर उदयपुर स्टेशन पर समय 12:02-12:04 बजे, टीकमगढ़ 12:25-12:27 बजे, खरगापुर 01:10-01:12 बजे, ईशानगर स्टेशन पर समय 01:36-01:38 बजे, छतरपुर स्टेशन पर समय 01:56-01:58 बजे पहुंचकर दोपहर 03:20 बजे खजुराहो स्टेशन पहुचेंगी।

Tags:    

Similar News