अपराधियों पर अंकुश लगाने विशेष कोम्बिंग ऑपरेशन
वाशिम अपराधियों पर अंकुश लगाने विशेष कोम्बिंग ऑपरेशन
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले में सेंधमारी, चोरी, मोटर साइकिल चोरी जैसे मामलों के अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथही उन पर नियंत्रण रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले के वाशिम शहर व कारंजा शहर पुलिस स्टेशन कार्यक्षेत्राें में विशेष कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। कोम्बंग ऑपरेशन के तहत 12 से 13 मार्च के दौरान की गई कार्रवाई में 15 निगरानी बदमाशों और 15 अपराधियों की जांच की गई । साथही 4 गैरज़मानती वारंट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । मुंबई शराब बंदी कानून के तहत 5 लोगों पर कार्रवाई कर 4 हज़ार 810 रुपए का माल जब्त किया गया । साथही रिकार्ड में रहनेवाले जातिय जेल से छूटे व्यक्ति, वांछित आरोपी और अवैध शस्त्र रखनेवाले व्यक्तियों की जांच करने के साथही 2 पारधी बस्तियों, वेश्यालय, बस स्टैन्ड, हाेटल, ढ़ाबे लाज की जांच कर आराधियों को तलाश किया गया।
7 अधिकारी , 72 अमलदारों का मुहिम में समावेश
वाशिम शहर व कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील पुजारी तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडे के मार्गदर्शन में 7 अधिकारी व 72 अंमलदारों ने विशेष कोम्बींग आपरेशन कर मुहिम चलाई । साथही 1 से 7 मार्च को विशेष कोम्बीग आपरेशन चलाते हुए विविध अभिलेख के अपराधियों की जांच की गई । यह विशेष कोम्बींग आपरेशन जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन तथा वाशिम के अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के नियंत्रण में वाशिम व कारंजा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा पुलिस थाना प्रभारी अधिकारियों ने चलाया । वाशिम जिले में समय-समय पर विशेष कोम्बींग का आयोजन करने पर ज़ोर दिया जाएंगा और अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए उपाययोजना किए जाने की जानकारी जिला पुलिस कप्तान बच्चन सिंह ने दी ।