दामाद ने सास को कुएं में धकेला, आरोपी फरार
बालापुर दामाद ने सास को कुएं में धकेला, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, बालापुर। तहसील अंतर्गत आने वाले तथा वाड़ेगांव पुलिस चौकी की सीमा क्षेत्र में आने वाले किसान संजय ढोरे के वघाडी परिसर स्थित खेत में रखवाली के लिए 60 वर्षीय महिला मजदूर खेत में ही झोपड़ी बनाकर रह रही थी। सोमवार की रात 10 बजे के दौरान दामाद ने अपनी सास से मारपीट की तथा गुस्से की ज्यादती में आकर सास चंद्रकला डाखोरे को खेत में बने एक 80 फीट गहरे कुएं में धकेल दिया। जिस समय यह वाकया पेश आ रहा था उस समय दामाद का तीन वर्षीय बेटा भी वहां उपस्थित था तथा दादी को मत मारो इस तरह चिल्लाकर दादी को बचाने की कोशिश कर रहा था किंतु गुस्साए पिता का रौद्र रुप देखकर वह भाग निकला। जिससे उसकी जान बच गई। घटना सोमवार रात 10 बजे के दौरान घटी बतायी जाती है। जबकि घटना के बाद से आरोपी विलास मारोती इंगले फरार बताया जा रहा है।
बालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाडेगांव के किसान संजय ढोरे के वघाडी परिसर के खेत में रखवाली पर तैनात 60 वर्षीय वृध्द महिला मजदूर चंद्रकला बलीराम डाखोरे का शराबी दामाद विलास मारोती इंगले (35) के साथ सोमवार की रात किसी बात को लेकर जमकर झगडा हुआ। दामाद विलास बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील अंतर्गत ग्राम दुर्गपुरी का निवासी बताया गया है। गुस्से की ज्यादती में विलास ने अपनी सास की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं वह सास को खींचकर कुएं पर ले गया तथा 80 फीट गहरे कुएं में उसे धकेल दिया। मौके पर उपस्थित आरोपी के तीन वर्षीय बेटे ने घर जाकर इस घटना की जानकारी दी। इस संदर्भ में मंगलवार को सुबह पुलिस को सूचना देने के बाद बालापुर के पुलिस निरीक्षक भाऊराव घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विनोद घुईकर समेत पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय नागरिकों की सहायता से 80 फीट गहरे कुएं से वृध्द महिला का शव निकालकर पंचनामा किया। इस संदर्भ में चंद्रकला डाखोरे के बेटे ज्ञानेश्वर डाखोरे निवासी अंधार सांगवी की शिकायत पर बालापुर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टेम के लिए रवाना कर आरोपी विलास इंगले की खोज शुरु कर दी है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है।