तहसील के 26 ग्रापं के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बालापुर तहसील के 26 ग्रापं के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 13:07 GMT
तहसील के 26 ग्रापं के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में

डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील के 26 ग्रामपंचायत चुनाव के लिए सरपंच पद के लिए १०४ औ १९८ सदस्य पद के लिए ३५९ प्रत्याशि अब चुनाव के मैदान में रह गए है। इस बार चुनाव में कड़ा मुकाबला होगा, यह अभी से तय माना जा रहा है। तहसील के 26 ग्रामपंचायत के  सरपंच व १९८ सदस्य पदों के लिए १८ दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं। 5 दिसंबर को नामांकनों की जाच के बाद और 7 दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारिख के बाद चुनाव मैदान में  अब निश्चित प्रत्याशियों की के आकड़े सामने आ गए है। 7 दिसंबर को तहसील  कार्यालयात में प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ दिखाई दी। बालापुर तहसील में सरपंच पद के  १३६ प्रत्याशियों में से ३२ ने अपने नामांकन वापस  लिए। जिससे अब  १०४ प्रत्याशी  अब चुनाव के मैदान में उतर गए है। इसमें  ३५ पुरुष ६९ महिलाओं का समावेश है।  वहीं  सदस्य पद के लिए ४१२ में से  ५३ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए है। जिससे अब चुनाव के मैदान में  ३५९ प्रत्याशी बाकी रह गए है। इस में १४८ पुरुष और २११ महिलांओं का समावेश है। इस तरह  ४६३ प्रत्याशी चुनाव के मैदान में कड़े मुकाबले के लिए तैयार हो गए है। ग्रामीण अंचल में अब हर जगह चुनावी चर्चा से  गांव का माहौल गरमाने लगा है। 

मोबाइल की रोशनी में कामकाज
बालापुर तहसील कार्यालय में 7 दिसंबर को  नामांकन वापसी की अंतिम तारिख होने से प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने काफी भीड़ की थी। शाम होने तक यह प्रक्रिया चलती रही। इसी बिच बिजली गुल होने से चुनाव प्रक्रिया चलाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को मोबाईल टार्च की रोशनी में कामकाज करने की नौबत आई। 

Tags:    

Similar News