सोशल मीडिया बना आपसी सदभाव का सशक्त माध्यम !

जानिए कैसे सोशल मीडिया बना आपसी सदभाव का सशक्त माध्यम !

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-05 11:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वाशिम. वर्तमाल युग में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप सोशल मिडिया माध्यमाें का उपयोग ज़ोरशोर से किया जा रहा है । सतत अद्ययावत होनेवाली तकनीक के कारण मनुष्यों के बीच अंतर डिजिटली कम हुआ है । इस कारण विचारों, संदेशाें और व्यवहारों का अदान-प्रदान आनलाइन हुआ है । इसमें वाशिम जिला पुलिस दल भी आनलाइन सोशल मिडीया के माध्यम से नागरिकों से संवाद साधकर पुलिस-जनता सदभाव का जतन कर रही है । हालही में वाशिम जिला पुलिस दल के ट्विटर अकाऊंट को वेरिफाईड ब्लू टिक प्राप्त हुआ है । वाशिम पुलिस दल के अधिकृत फेसबुक पेज, ट्विटर अकाऊंट, वेबसाईट और युट्युब चैनल आदि सोशल मिडिया के माध्यम से प्रभावशाली पुलिसिंग चलाई जा रही है । वाशिम पुलिस दल की ओर से कानून व्यवस्था अबाधित रखने, तथा समाज में शांति प्रस्थापित करने के लिए चलाए जानेवाले विविध जनकल्याणकारी उपक्रमाें की जानकारी जनता तक पहँुचाने और जनता से संवाद साधकर उनकी समस्या जानने के लिए फेसबुक पेज और ट्विटर का उपयोग प्रभावशाली ढंग से किया जा रहा है । नागरिक फेसबुक पेज और ट्विटर पोस्ट पर कमेंट कर अथवा संदेश भेजकर अपनी समस्या रखते है । इन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास वाशिम जिला पुलिस दल नियमित रुप से कर रहा है । वाशिम जिला पुलिस दल के वर्तमान स्थिति में कुल 19 ट्विटर अकाऊंट है और लगभग 12 हज़ार फालोअर्स है । इसी प्रकार फेसबुक पर 17 अकाउंट्स है जिसके लगभग 9 हज़ार फालोअर्स है । इन सोशल मिडिया अकाउंडट्स के माध्यम से नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोन से नियमित निगराणी की जा रह है । पिछले सालभर में फेसबुक व ट्विटर उपयोगकर्ता फालोअर्स की तादाद लगभग 45 प्रतिशत से बढ़ी है । वाशिम पुलिस दल की ओर से सोशल मिडीया का उपयोग कर नागरिकों से सीधे संवाद, किसी अपराध की जानकारी, जनजागृति उपक्रम और कार्यक्रम, नागरिकों के विचार तथा नागरिकों को प्रशासन से अपेक्षित सुधारों को लेकर जानकारी ली जाती है । इन सोशल मिडिया खातों की हैंडलिंग जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुना अमोल कालमंुदले, पुकां विठ्ठल सुर्वे कर रहे है । नागरिकों से सोशल मिडीया का उपयोग अच्छे कामों के लिए करने और कुछ जानकारी देनी हो या कुछ समस्या होने पर वाशिम पुलिस दल के अधिकृत ट्विटर अकाऊंट @SP_Washim व फेसबुक पेज वाशिम पुलिस पर अवगत कराने की आव्हान भी किया गया है ।

Tags:    

Similar News