महाराष्ट्र दिन पर होगा सामाजिक न्याय का जागर
वाशिम महाराष्ट्र दिन पर होगा सामाजिक न्याय का जागर
डिजिटल डेस्क, वाशिम। सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने संपुर्ण महाराष्ट्र में आगामी 1 मई महाराष्ट्र दिन पर सामाजिक न्याय का जागर करने की अभिनव संकल्पना अमल में लाई है । इस सम्बंध में शासन निर्णय सामाजिक न्याय विभाग की ओर से निकाला गया है । महाराष्ट्र दिन का औचित्य साधकर संपुर्ण राज्य में ध्वजारोहण के समय सामाजिक न्याय विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी देनेवाली सूचना पत्रिका अथवा सूचना पुस्तिका का वितरण किया जाएंगा । जिला मुख्यालय में पालकमंत्री तथा ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधि अथवा प्रशासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की ओरसे इन योजनाओं का संक्षिप्त स्वरुप में पठन भी किया जाएंगा । इसवर्ष देशभर में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जाएंगा । सामाजिक न्याय विभाग ने कोरोना से राज्य के निर्बंध मुक्त होते ही समाज कल्याणमंत्री मुंडे की संकल्पना से राज्यभर में भारतरत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती 11 दिन विविध उपक्रम आयोजित कर मनाई गई । राज्य सरकार ने दो वर्ष से अधिक कार्यकाल पूर्ण किया है और इस समयावधि में मुंडे की संकल्पना से सामाजिक न्याय विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में कालानुरुप सकारात्मक बदलवाव किया है । इस बदलाव के सकारात्मक परिणाम लाभार्थियों के प्रतिशत से दिखाई दे रहे है । अनेक योजना नाविन्यपूर्ण ढंग से चलाना, कुछ नई योजनाएं अमल में लाना, इसके द्वारा विभाग के कार्य की एक अलग छाप इस समयावधि में छोड़ी है । अनुसूचित जाति, नवबौद्ध घटक समेत समाज के आर्थिक दुर्बल व पिछड़ा घटकों के लिए सामाजिक न्याय विभाग की वैयक्तिक व सामूहिक लाभवाली अनेक योजनाएं कार्यरत है । इन योजनाओं को लेकर जनजागृति कर अंतिम तबके के ज़रुरतमंदों को लाभ दिलवाना, इसका उद्देश होने की बात भी मुंडे ने कही । इसबीच 1 मई महाराष्ट्र दिन पर ध्वजारोहण होनेवाले सभी शासकीय आस्थापनाओं में सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं की जानकारी देनेवाले स्टाल्स, बैनर्स लगाना तथा सूचना पत्रिका वितरित करने के लिए विभाग ने नियोजन किया है । समाज कल्याण आयुक्त, दिव्यांग कल्याण आयुक्त तथा महासंचालक, बार्टी की ओर से इस अभिनव उपक्रम पर आगामी महाराष्ट्र दिन पर अमल किए जाने की जानकारी जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति की उपायुक्त डा. छाया कुलाल ने दी ।