501 जाति वैधता प्रमाणपत्राें का सफल वितरण

सामाजिक समता कार्यक्रम 501 जाति वैधता प्रमाणपत्राें का सफल वितरण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-15 12:46 GMT
501 जाति वैधता प्रमाणपत्राें का सफल वितरण

डिजिटल डेस्क, वाशिम। भारतरत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर की 131वीं जयंती के चलते सामाजिक समता कार्यक्रम का आयोजन 6 से 16 अप्रैल की समयावधि में किया गया है । इसी के तहत बुधवार 13 अप्रैल को स्थानीय सामाजिक न्याय भवन में संविधान जागर-संविधान जनजागृति कार्यक्रम मंे जिला जात प्रमाणपत्र जांच समिति कार्यालय की ओर से 501 आनलाइन जात वैधता प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में जात वैधता प्रमाणपत्र वितरण करने के लिए विद्यार्थी, सेवा व चुनाव लाभार्थियों को निमंत्रित किया गया । जिन्हें गणमान्यजनों के हाथों जाति वैधता प्रमाणपत्र का वितरण किया गया । जो लाभार्थी उपस्थित नहीं थे उनके ई-मेल पर आनलाइन पध्दति से जाति वैधता प्रमाणपत्र वितरीत किए गए । डा. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व  प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) पुणे के मार्गदर्शन में समिति सदस्य तथा सभी कर्मचारी वृंद के अथक प्रयासों से जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति कार्यालय ने 501 आनलाइन जात वैधता प्रमाणपत्र वितरीत करने का लक्ष्य हासिल किया ।

जाति वैधता प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जात प्रमाणपत्र जांच समिति के अध्यक्ष एल.बी. राऊत ने की तबकि प्रमुख अतिथि के रुप में जिला जात प्रमाणपत्र जांच समिति की उपायुक्त डा. छाया कुलाल, संशोधन अधिकारी मारुति वाठ, पुलिस उपअधीक्षक एस.बी. सातार्डेकर उपस्थित थे । प्रस्ताविक डा. कुलाल, संचालन एड. किरण राऊत तथा उपस्थिताें का आभार संशोधन अधिकारी मारुति वाठ ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गोपाल गणोदे, सारंग गावंडे, स्वाति पवार, वैशाली पठाडे, सुमेध खंडारे, मोहन तिडके, वैभव घुगे, पंकज ठाकुर, अरविंद ताजने, संजय ठाकुर, राम काष्टे, कविता पुर्णे व अनिल गायकवाड ने परिश्रम किया ।

Tags:    

Similar News