लोडशेडिंग लादनेवाली सरकार के खिलाफ की नारेबाज़ी
प्रदर्शन लोडशेडिंग लादनेवाली सरकार के खिलाफ की नारेबाज़ी
डिजिटल डेस्क, वाशिम। महाराष्ट्र की जनता को विद्युत लोडशेडिंग की खाई में धकेलनेवाली राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के विरोध में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिलेभर में जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी के नेतृत्व में कंदिल आंदोलन किया गया । इस दौरान स्थानीय पाटणी चौक पर किए गए आंदोलन में जनता पर विद्युत लोडशेडिंग लादनेवाली मविआ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की गई । राज्य में इन दिनों बिजली किल्लत की समस्या के लिए राज्य सरकार ही ज़िम्मेदार है और राज्य में अघोषित लोडशेडिंग जारी है ।
डेढ़ घंटे से 6 घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण जनता को परेशानी होने के बीच सुरक्षा अनामत राशि दुगनी कर सरकार ने जनता की जेब काटने का कार्य किया है । कोयला किल्लत के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराने का प्रयास असफल होने के बाद बिजली की मांग और आपूर्ति की तफावत दूर करना संभव न होने की बात ध्यान में आने पर अब लोडशेडिंग की बजाए देखभाल दुरुस्ती का कारण सामने कर महावितरण ही बंद रखते हुए जनता को परेशान किया जा रहा है । इस कारण महाराष्ट्र मंे विद्युत लोडशेडिंग शुरु करनेवाली महाविकास आघाड़ी के खिलाफ भाजपा की ओर से रविवार को जिलेभर में कंदिल आंदोलन किया गया । वाशिम में पाटणी चौक पर भाजपा के जिला महामंत्री नागेश घोपे तथा शहराध्यक्ष राहुल तुपसांडे के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई।
यह हुए शामिल
आंदोलन में जिला उपाध्यक्ष धनंजय हेंंद्रे, शहर महामंत्री सुनील तापडिया, रामेश्वर ठेंगडे, करुणा कल्ले, प्रभाकर काले, भिमकुमार जिवनानी, नितेश मलिक, अंजली पाठक, रुपाली देशमुख, संगिता इंगोले, छाया पवार, कपिल सारडा, नविन शर्मा, राजु कलवार, बादशहा धामणे, सचिन शर्मा, आशुतोष निरखी, शुभम आढाव, रामा इंगले, संजय भालेराव, बाबाराव महाले, जगदिश देशमुख, भावना सरनाईक, रमेश घुगे, कैलास राऊत, शंकर देशमुख आदि भी उपस्थित थे।