शरद पवार ने कहा - वीबीए को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं

तेवर तल्ख शरद पवार ने कहा - वीबीए को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-29 09:03 GMT
शरद पवार ने कहा - वीबीए को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नई सहयोगी वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने को लेकर राकांपा और कांग्रेस के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हमारे पास वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। इसलिए राकांपा का आंबेडकर के विरोध का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। शनिवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि शिवसेना और वीबीए के बीच हुए गठबंधन को लेकर राकांपा से कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन हमने तय किया है कि आगामी चुनाव शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा एक साथ मिलकर लड़ेगी। आने वाले चुनाव एक साथ लड़ने को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच वैचारिक स्पष्टता है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि तीनों दलों के बीच समन्वय का कोई अभाव है। तीनों दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं होगा। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि शिवसेना और वीबीए के बीच हुए गठबंधन से कांग्रेस का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। वीबीए को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने के लिए कांग्रेस के सामने कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इसलिए कांग्रेस ने वीबीए को लेकर शिवसेना से कोई चर्चा भी नहीं की है। दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि पवार के बयान में तथ्य है। वीबीए को महाविकास आघाड़ी में शामिल करने को लेकर राकांपा और कांग्रेस से कोई चर्चा नहीं हुई है। फिलहाल शिवसेना और वीबीए के बीच ही गठबंधन हुआ है।  

ऐसा लग रहा कि पाटील पुराने उपचुनाव को भूल गए 

पुणे की कसबा पेठ और चिंचवड विधानसभा सीट पर घोषित उपचुनाव को निर्विरोध कराने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मंत्री चंद्रकांत पाटील के बयान पर कटाक्ष किया है। पवार ने कहा कि पंढरपुर, देगलूर और कोल्हापुर उत्तर सीट पर हुए उपचुनाव निर्विरोध हुए थे क्या? ऐसा लगता है कि पाटील को पुराने उपचुनाव याद नहीं आ रहे हैं। मुझे पता नहीं कि आखिर पाटील को अभी उपचुनाव निर्विरोध कराने की याद क्यों आ रही है? इसके पहले पाटील ने कहा था कि सभी दलों को पत्र लिखकर उपचुनाव को निर्विरोध कराने की अपील की जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News