बैंकों से ऋण लेकर आत्मनिर्भरता की ओर स्व-सहायता समूहों के बढ़ते कदम

बैंकों से ऋण लेकर आत्मनिर्भरता की ओर स्व-सहायता समूहों के बढ़ते कदम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-24 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व-सहायता समूह सदस्यों को भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों के लिये बैंकों द्वारा 150 करोड़ रूपये का ऋण वितरित एवं महिलाओं से संवाद स्थापित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कहा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं समाज को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। समूह के माध्यम आर्थिक गतिविधियों से जुडकर महिलाऐं तेजी से आगे बढ रही है और अनेकों व्यवसाय व गतिविधियों का संचालन कर समूह की महिलाएं परिवार का बेहतर पालन पोषण कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की ‘’सशक्त नारी सशक्त प्रदेश’’ ध्येय से प्रदेश सरकार को महिला स्वदृसहायता समूहों को सशक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। महिला स्व-स्हायता समूह के हित में प्रदेश शासन द्वारा स्कूल की यूनीफार्म सिलाई आंगनबाडी केन्द्रों के लिये रेडी टू ईट पोषण आहार निर्माण जैसे गतिविधियों से जोड़ने का निर्णय लिया है। म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक सोनू सुशीला यादव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि समूह सदस्यों को ऋण वितरण का कार्य जिले के समस्त विकासखंडों एवं जिला पंचायत कार्यालय छतरपुर में आयोजित किया गया, जिसमें आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह द्वारा आजीविका गतिविधि बढ़ाने हेतु 323 समूहों को 5-56 करोड रूपये के बैंक ऋण वितरित किये गये, जिसमें महिलाऐं विभिन्न गतिविधियों जैसे सिलाई कार्य, मास्क निर्माण, अगरबत्ती निमार्ण, टेराकोटा हथकरघा, साबुन निर्माण, किराना दुकान, मनिहारी आदि गतिविधियों से जुड़कर अपनी आय में वृद्वि कर रही है। कार्यक्रम में जिले से जिला प्रबंधक आकाशदीप निगम, युवा सलाहकार बोड्डु लोकेश, विकासखंड प्रबंधक नरेन्द्र कुमार व्यास एवं स्व-सहायता समूह की महिलाऐं उपस्थित रही।

Similar News