वेटलिफ्टिंग में शाला के चार विद्यार्थियों का विभागीयस्तर पर चयन
वाशिम वेटलिफ्टिंग में शाला के चार विद्यार्थियों का विभागीयस्तर पर चयन
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिलास्तरीय क्रीड़ा कार्यालय के अंतर्गत ली गई 17 वर्ष के भीतर आयूवर्ग के लड़कों की जिला वेटलिफ्टिंग क्रीडा स्पर्धा में स्थानीय द वर्ल्ड स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर जिले से प्रथम आने का सम्मान प्राप्त किया । वेटलिफ्टिंग क्रीडा स्पर्धा में 89 किलो वजन गुट में सुजित अढागले ने प्रथम, 73 किलो वजन गुट में मास्टर ओंकार सरनाईक ने प्रथम, 61 किलो वजन गुट में प्रेम जाधव ने प्रथम तो 67 किलो वजन गुट में सेतू किरण भोयर ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में द वर्ल्ड स्कूल वाशिम का दबदबा बनाए रखा । इन खिलाड़ियों का शाला की प्रिन्सिपल सौ. भावना सुतवणे, वाईस प्रिन्सिपल मनोज सुतवणे, क्रीडा शिक्षक नारायण ठेंगडे ने सत्कार किया । विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर संस्था अध्यक्ष सुनील कदम, सचिव पंकज बाजड ने भी उनका अभिनंदन करते हुए प्रशंसा की । विविध गुटाें के 17 वर्ष के भीतर अयुवर्ग की शालेय जिला वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में इन विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए विभागीयस्तर पर अपना चयन पक्का किया है । यह विद्यार्थी आगामी 12 दिसम्बर को विभागीय स्तर पर होनेवाली वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के लिए जाएंगे ।