छतरपुर: सेडमैप देगा डिजिटल मार्केटिंग का विशेष प्रशिक्षण

छतरपुर: सेडमैप देगा डिजिटल मार्केटिंग का विशेष प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) द्वारा छतरपुर जिले के उद्यमियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग (ऑनलाइन व्यापार) पर आधारित बेविनार प्रशिक्षण का आयोजन आगामी 15 से 19 सितम्बर तक अपरान्ह 4 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। जिला समन्वयक एम.के. श्रीवास ने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्यमियों को वेबिनार प्रशिक्षण जरिए डिजिटल मार्केटिंग की शुरूआत, वेबसाइट बनाने, मोबाइल मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स पोर्टल के प्रकार, कम समय और कम लागत में उत्पाद को लक्षित ग्राहकों तक पहुँचाने के तरीके, उत्पाद की सेवाओं की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिसिटी इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। वेबिनार में शामिल होने के इच्छुक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमी मोबाइल नम्बर 9425867350 पर सम्पर्क कर अथवा बेनीगंज मोहल्ला स्थित सेडमैप के जिला कार्यालय में सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2020 निर्धारित है।

Similar News